दादी की हत्यारोपी पोती ने हरकी पैड़ी से बरामद कराया चाकू, पंच और आर्टिफिशियल ज्वेलरी..
रोक-टोक से तंग आकर नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर की थी दादी की हत्या, हरकी पैड़ी क्षेत्र में छिपाए थे सुबूत..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रोक टोक से तंग आकर अपने नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर दादी की हत्या करने वाली युवती को हरियाणा पुलिस मंगलवार को हरिद्वार लेकर पहुंची। युवती ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में छिपाया गया चाकू, पंच व आर्टिफिशियल ज्वैलरी बरामद कराई। इसके बाद टीम उसे लेकर लौट गई। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ज्वालापुर में भी ऐसी ही एक घटना सामने आ चुकी है।

पुलिस के मुताबिक, बीते 16 जुलाई को गांव टंगरा हंसुआ थाना कालका जिला पंचकूला निवासी सृष्टि ने प्रेमी से मिलने-जुलने में रोक-टोक से परेशान होकर नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर चाकू से गोदकर अपनी दादी गीता देवी की हत्या कर दी थी। इसके बाद दोनों स्कूटी पर हरिद्वार आए थे।

हत्या में इस्तेमाल चाकू, पंच के अलावा आर्टिफिशियल ज्वैलरी व कपड़े दोनों ने हरकी पैड़ी क्षेत्र के पालिका बाजार में छिपा दिए थे। इसके बाद दोनों पंजाब फरार हो रहे थे। उसी दौरान हरियाणा पुलिस ने उन्हें रामगढ़ से गिरफ्तार किया था। इस मामले में थाना कालका जिला पंचकूला हरियाणा से उपनिरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम युवती को पुलिस कस्टडी रिमांड पर हरिद्वार लेकर पहुंची।

आरोपित सृष्टि की निशानदेही पर चाकू, मुक्का मारने का पंच, आर्टिफिशियल ज्वैलरी व कपड़े बरामद किए गए। सामान बरामद करने के बाद टीम उसे लेकर लौट गई। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि युवती को हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गई है।
—————————————-
युवक का शव सड़क पर रखकर हंगामा……

हरिद्वार: बीते सात जुलाई को सर्वानंद घाट पर घायल मिले कड़च्छ ज्वालापुर निवाासी ऋतिक पुत्र स्व. संतोष की देहरादून में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक को पुलिस ने उस दौरान एंबुलेंस से अस्पताल में भिजवाया था। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। महंत इंद्रेश अस्पताल में वह वेंटिलेटर पर था।

मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मंगलवार देर शाम परिजनों ने शव को ज्वालापुर अंडर पास के समीप रविदास चौक पर रखकर हंगामा खड़ा कर दिया। जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन देेते हुए हंगामा शांत कराया।