रोडवेज बस में किशोरी से गैंगरेप के आरोपियों को भेजा जेल, कड़ी सजा दिलाने के लिए एसआईटी गठित..
राजधानी के पुलिस कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, पीसीआर लेने की तैयारी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: आईएसबीटी में किशोरी के साथ हुई गैंगरेप की घटना के बाद जहां पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही अब आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए एसआईटी का गठम किया गया है। पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर व सीओ सदर और सीओ प्रेमनगर समेत आठ अधिकारियों की एसआईटी गठित की गई है, जो दिल्ली से देहरादून तक बस के चलने और रुकने तक कि फुटेज जुटाकर साक्ष्यों को पुख्ता करेगी। इसके साथ ही पूछताछ के लिए एसआईटी आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर भी ले सकती है।

एसआईटी को निर्देशित किया गया है कि वह सभी पहलुओं पर गहन विवेचना कर घटना में शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध पुख्ता साक्ष्यों को इकठ्ठा किया जाए, जिसके आधार पर न्यायालय में ठोस पैरवी की जाए। एसएसपी अजय सिंह ने बताया प्रतिदिन एसआईटी की कार्रवाई की समीक्षा भी की जाएगी।

एसआईटी में नगर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार को SIT प्रभारी बनाया गया है, जिसमे क्षेत्राधिकारी सदर अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर रीना राठौड़, प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर कमल कुमार, एसओजी प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट, महिला उपनिरीक्षक ज्योति कन्याल, महिला उपनिरीक्षक विनियता चौहान व उपनिरीक्षक आशीष कुमार शामिल किए गए है।