कांवड़ मेला भी ख़त्म, जेसीबी से ब्यूटी पार्लर ढहाने वाले दबंगों पर ‘कार्रवाई अब नहीं तो कब..??
कांवड़ मेले में पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद जेसीबी से रातों-रात ढहा दी गई थी दुकान, रसूखदार आरोपियों को लेकर पूरे शहर में चर्चा..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले के बीच कनखल क्षेत्र में रातों-रात जेसीबी से दुकान ढहाने की घटना में क्या मेला खत्म होने के बाद पुलिस अब कार्रवाई कर पाएगी..?
यह सवाल लोगों की जुबान पर इसलिए है कि पुलिस मेले में व्यस्त होने का दावा कर रही थी। हालांकि, घटना भी कावड़ मेले में पुलिस की मुस्तैदी के दौरान ही हुई थी। यही वजह है कि रसूखदार आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर पूरे शहर में तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।
कावड़ मेले के दौरान कनखल क्षेत्र के विष्णु गार्डन कॉलोनी के बाहर कुछ दबंगों ने रातों-रात जेसीबी से एक दुकान में बने ब्यूटी पार्लर को जमीदोज कर दिया था। दरअसल दुकान को लेकर किराएदार महिला और मकान मालकिन के बीच कोर्ट में विवाद चल रहा है और महिला को कोर्ट से स्टे मिला हुआ है।
लेकिन दबंगों ने कोर्ट के रिश्ते को देंगे पर रखते हुए कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा कर रख दी। ये घटना अभी तक पूरे पंचपुरी में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग हैरान हैं कि मेले के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है, लॉ एंड आर्डर को लेकर चौकसी के दावे किए जा हैं, फिर दबंगों ने इत्मीनान से किस के बूते पर इतना बड़ा कांड कर दिया।
मामला मीडिया की सुर्खियां बनने पर पुलिस में मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन 10 दिन में कार्रवाई होना तो दूर जांच एक कदम आगे नहीं बढ़ पाई। अब कावड़ मेला खत्म होने के बाद सवाल यह है कि आरोपी राइस मिल स्वामी व प्रॉपर्टी डीलर, अधिवक्ता, ठेकेदार आदि षड़यंत्रकारी कब गिरफ्तार होंगे..? क्या पीड़िता को न्याय मिल पायेगा। आरोपी और षड़यंत्रकारी पुलिस की पकड़ से बाहर है। सोशल मीडिया पर यह मामला गर्माया हुआ है। चंद सत्ताधारी, रसूखदार लोग ज़रूर आरोपी पक्ष के लिए बचाव की मुद्रा में दिख रहे हैं, लेकिन अधिकांश आम नागरिक दबंगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। चर्चा यह भी है कि कुछ लोग इस मामले को मुख्यमंत्री धामी के दरबार ले जाने की तैयारी में है। देखने वाली बात यह है कि क्या पुलिस इससे पहले ही कार्रवाई करेगी या फिर सरकार को ही हस्तक्षेप करना पड़ेगा।