किसानों के चालान काटने पर भड़के भाकियू नेता, टीटीओ को पकड़कर घसीटा, हंगामा..
विरोध में एआरटीओ कार्यालय पहुंचे भाकियू नेता, टीटीओ को पुलिस ने बमुश्किल छुड़ाया, (देखें वीडियो)..
पंच👊नामा
रुड़की: किसानों के चालान काटने पर भाकियू नेताओं का गुस्सा भड़क उठा। रुड़की एआरटीओ कार्यालय पहुंचे भाकियू नेताओं ने टीटीओ को पकड़ लिया और खींचातानी कर अपने साथ ले जाने लगे। पुलिस ने बमुश्किल टीटीओ को भाकियू नेताओं के कब्जे से छुड़ाया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ।पिछले कई दिनों से आरटीओ कार्यालय की एक टीम किसानों के वाहनों को पकड़कर उनके चालान काट रही थी। जिससे किसानों में अंदर ही अंदर गुस्सा बना हुआ था। मंगलवार को भाकियू नेता इकट्ठा होकर बेलड़ा स्थित के एआरटीओ कार्यालय पहुंच गए। नारेबाजी कर हंगामा करते हुए उन्होंने चालान का विरोध जताया। इस दौरान टीटीओ अनिल नेगी को किसान नेताओं ने पकड़ लिया और खींचातानी करते हुए अपने साथ ले जाने लगे। सिविल लाइंस कोतवाली के एसएसआई अभिनव शर्मा, हैड कांस्टेबल गुलशन और प्रवीन आदि पुलिसकर्मियों ने मशक्कत करते हुए किसान नेताओं के कब्जे से टीटीओ को छुड़ाया। इसके बाद भी किसानों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वह नारेबाजी करते हुए नाराजगी जताते रहे।