कैमिकल फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी, कई कर्मचारी झुलसे..
औद्योगिक क्षेत्र की केमिकल फैक्ट्री की घटना, आग बुझाने में जुटी दमकल टीम..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार में एक कैमिकल फैक्ट्री में आग लगने से अफ़रा-तफरी मच गई। अग्निकांड में दो कर्मचारी झुलस गए। मायापुर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां लगाई गई है। फैक्ट्री मालिक विकास गर्ग ने बताया की फैक्ट्री में कर्मचारी रोजाना की तरह काम कर रहे थे। इस दौरान एक हिस्से में आग लग गई। कैमिकल के आग पकड़ने से लगता उठने लगी और कर्मचारी जान बचाकर भागने लगे। आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर से आसमान में काला धुंआ नजर आया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी समेत मायापुर फायर ब्रिगेड की अलग-अलग टीम में मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का कार्य चल रहा है। बताया गया है कि दो कर्मचारी झुलस गए उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है और करोड़ों के नुकसान की बात सामने आ रही है।