दरगाह में बरसात का पानी घुसने की समस्या को खत्म करने के लिए जेएम ने ली अधिकारियों की बैठक..
उर्स की व्यवस्थाओं का भी लिया जायजा, मेला क्षेत्र का किया भृमण..
पंच👊नामा
पिरान कलियर: बरसात में होने वाले जल भराव की समस्या के निदान को लेकर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने पिरान कलियर स्थित दरगाह कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की, साथ ही दरगाह/मेला क्षेत्र का भृमण कर निकासी का समाधान तलाशा। ड्रेनेज सिस्टम को लेकर आईआईटी प्रोफेसर व अन्य अधिकारियों से सुझाव भी लिया गया। वही अधिकारियों को नाला सफाई से लेकर नए नालों के निर्माण के लिए आवश्यक दिशानिर्देश देय गए।बुधवार को रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी पिरान कलियर पहुँचे जहा उन्होंने आईआईटी प्रोफेसर समेत कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। दिवेश शाशनी ने बताया पिरान कलियर में होने वाली जलभराव की समस्या को लेकर सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। ड्रेनेज सिस्टम को कैसे सुधारा जाए इसके लिए अधिकारियों के साथ कलियर दरगाह व मेला क्षेत्र का भृमण कर जायजा लिया गया है। उन्होंने बताया पूर्व में जिलाधिकारी हरिद्वार कार्यालय में सालाना उर्स/मेले को लेकर बैठक हुई थी जिसमे जिलाधिकारी ने ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। आज जल भराव की समस्या के निदान के लिए बैठक और भृमण किया गया है, अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए गए है।
—————————————-
मेले की व्यवस्थाओं का भी लिया जायजा……ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने आने वाले सालाना उर्स/मेले की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने दरगाह प्रबंधक को समय से पूर्व सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया उर्स/मेले में होने वाले टेंडरों को निकाला गया है, समय से पूर्व सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएंगी।
—————————————-
सफाई व्यवस्था पर नाराजगी…..भृमण के दौरान क्षेत्र में गंदगी देख रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नाराजगी जताई, नगरपंचायत व दरगाह अधिकारियों को सफाई व्यवस्था चाकचौबंद करने के निर्देश दिए गए।
—————————————-
ये रहे मौजूद…...बैठक में वक्फबोर्ड मुख्य कार्यपालक अधिकारी सैय्यद सिराज उस्मान, नगरपंचायत ईओ भगवंत सिंह बिष्ट, दरगाह प्रबंधक रजिया खान, अधिशाषी अभियंता मीनाक्षी मित्तल, सहायक अभियंता पवन कुमार, लेखपाल अनुज यादव, थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी, एसएसआई आमिर खान, दरगाह सुपर वाइजर इंतेखाब आलम, राव सिकन्दर, अफजाल, नगर पंचायत बाबू अहसान अली समेत अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।