
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: साथ बैठकर शराब पीने के दौरान कहासुनी के बाद हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चंद घंटों में ही हत्यारोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल बीते दिन खानपुर क्षेत्र के अब्दीपुर गांव निवासी दो चचेरे भाई साथ बैठकर शराब पी रहे थे। दोनो भाइयों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। तभी छोटे भाई ने नशे की हालत में ईंट उठाकर बड़े भाई महेंद्र सिंह के सिर में दे मारी। जिससे वह लहुलुहान हो गया।

अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा, मामला एक ही परिवार से जुड़ा होने के चलते पुलिस को तहरीर नहीं मिली, जिसपर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने खानपुर थानाध्यक्ष मनोहर रावत को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

जिसपर पुलिस ने खुद वादी बनकर मुकदमा दर्ज करते हुए हत्यारोपी की तलाश शुरू की। खानपुर थानाध्यक्ष मनोहर रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, टीम ने मुखबिर तंत्र की मदद से चंद घंटों में ही हत्यारोपी रतन सिंह पुत्र सादा सिंह निवासी अबदीपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसओ मनोहर सिंह रावत, गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी प्रवीण रावत, उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह, कांस्टेबल अरविंद रावत, सुनील कुमार व बलवीर सिंह शामिल रहे।