पंच👊नामा-ब्यूरो
नई टिहरी: टिहरी पुलिस की सीआईयू/साइबर शाखा ने गुम हुए 75 मोबाइल ढूंढ निकाले। पुलिस कप्तान तृप्ति भट्ट ने पीड़ितों को उनके मोबाइल लौटाए तो चेहरों पर मुस्कान दौड़ गई। उन्होंने एसएसपी का आभार जताते हुए पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। बरामद मोबाइल की कीमत 4.75 लाख रुपये बताई गई है।
टिहरी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने जनपद की प्रत्येक पुलिस शाखा को पीड़ितों की सुनवाई और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सीआईयू/ साईबर शाखा प्रभारी लखपत बुटोला के नेतृत्व में जनवरी 2021 से अब तक खोये मोबाईल फोन के प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही करते हुये जनपद के 35 मोबाईल फोन को सर्विलांस पर लगाकर विभिन्न स्थानों से बरामद किया। गुरुवार को बरामद मोबाइल पीड़ितों को सौंपे गए। इस अवसर पर रविन्द्र कुमार चमोली, क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर /नोडल सीआईयू, प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती कमल मोहन भंडारी, प्रभारी सीआईयू एलएस बुटोला व स्टाफ सीआईयू उपस्थित रहे।
सी0आई0यू0 टीम…
🚥🚥🚥🚥🚥
1-उ० नि० एल0एस0बुटोला ( प्रभारी)
2-उ0नि0 विक्रम बिष्ट
3- हे0कानि0 34 ना0पु0 योगेंद्र सिंह चौहान
4- कानि0 उबैद
5- कानि0 राकेश
6- कानि0 सत्येंद्र चौधरी
7-कानि0 हिमांशु चौधरी
8-कानि0 विकास सैनी
———-
इनको सौंपे गए मोबाइल………
1-तारा दत्त ,तपोवन ,मुनी की रेती
2-रोहित बडोनी ,ढालवाला
3-राजेंद्र थपलियाल ,तपोवन
4-कपिल, मुजफ्फरनगर
5-रवि भंडारी, कैलाश गेट
6-रॉबी, नरेंद्र नगर
7-सुधीर जोशी, 14 बीघा
8-शिवकुमारी शीशम झाड़ी
9- आकृति देवरी ,मल्ली चंबा
10-विपिन ,,रानी चोरी चंबा
11-लक्ष्मण कुमार, ढाल वाला
12-तेजपाल पुंडीर, बड़ा स्यूटा चंबा
13-साहिल राज सिंह, नई टिहरी
14-ओम प्रकाश, मोलधार, नई टिहरी
15-मनोज रावत ,14बीघा, कैलाश गेट
16-द्रवेन्दार सिंह, ढाल वाला
17-राकेश खारा स्रोत, मुनी की रेती
18-अंकित ज़ख्मोला धर्मपुर देहरादून
19-सूरज सेमवाल, ढाल वाला
20-रविंद्र सिंह ,ढाल वाला
21-बांकेलाल, कैलाश गेट
22- चंदन दास ,मुनी की रेती
23-रितेश भट्ट, 14 बीघा
24-आशा भट्ट, टावर मोहल्ला चंबा
25-अलका, रेलवे रोड ऋषिकेश
26-रोहन भंडारी, गोल्डी रोड चंबा
27-शेखर थपलियाल, ढाल वाला
28-दिनेश प्रसाद, प्रताप नगर
29-संदीप हरिद्वार
30-आचार्य संतोष ,ढाल वाला
31-संदीप, तपोवन
32-संतोष ,देवप्रयाग
33-राजा सिंह ,कैलाश गेट
34-निवेदिता सैनी ,
35-उत्तम कुमाई, हिंडोला खाल