अपराधहरिद्वार

पुलिसकर्मी का नाबालिग बेटा निकला लुटेरा, तमंचे के बल पर दो घन्टे के भीतर रुड़की और हरिद्वार में की दो वारदात..

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने निष्पक्ष न्याय को किया साकार, नशे की लत और बुरी संगत के चलते पहले भी हो चुका गिरफ्तार..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रुड़की और हरिद्वार में मॉर्निंग वॉक पर निकली दो महिलाओं से तमंचे के बल पर सोने के कुंडल और चेन लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला एक पुलिसकर्मी का नाबालिग बेटा निकला। दिनदहाड़े दुस्साहस करने के साथ ही उसने घटना के वक्त एक राहगीर पर फायर भी झोंका था।

फाइल फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (पुलिस कप्तान हरिद्वार)

पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने दोनों घटनाओं में शामिल आरोपी को पुलिसकर्मी का बेटा होने के बावजूद गिरफ्तार कर निष्पक्ष न्याय का भरोसा कायम किया है। नाबालिग आरोपी के पिता टिहरी जिले में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात है। उसके एक फरार साथी की तलाश चल रही है।

सीसीटीवी वीडियो का स्क्रीन शॉट

ज्वालापुर में दिनदहाड़े ज्वेलर्स शोरूम में डकैती की घटना के तीसरे दिन सिंहद्वार क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला के गले से सोने की चेन लूट ली गई थी।

सीसीटीवी वीडियो का स्क्रीन शॉट

इससे कुछ देर पहले रुड़की गंग नहर कोतवाली क्षेत्र में भी एक महिला से सोने के कुंडल लूटने की घटना सामने आई थी।

पीड़ित महिला

डकैतों की घरपकड़ में जुटी पुलिस के सामने लूट की एक साथ दो-दो घटनाएं होने से नई चुनौती आन खड़ी हुई। मामला महिलाओं से जुड़ा होने के चलते पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।

सीसीटीवी वीडियो का स्क्रीन शॉट

ज्वालापुर और रुड़की गंगनहर कोतवाली की पुलिस शिद्दत से आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस टीम ने घटना स्थल व आसपास से विभिन्न सुराग जुटाकर व मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर लगातार विभिन्न एंगल से प्रयास करते हुए एक संदिग्ध बाल अपचारी को हिरासत में लेकर पड़ताल की। उसके कब्जे से बाली के दो टुकड़े, एक झुमका, वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।

फाइल फोटो: नशे की लत

नशे की लत और बुरी संगत से बहके कदम……
पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि पकड़ा गया बाल अपचारी पुलिस कर्मी का बेटा है व नशे के शौक पूरा करने के लिए इससे पहले की गई वारदात के चलते 307 भा.द.वि. सहित विभिन्न धाराओं में बाल संरक्षण गृह भेजा जा चुका है।

सीसीटीवी वीडियो का स्क्रीन शॉट

साल भर पहले एक शादी समारोह में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में भी आरोपी ने रुड़की क्षेत्र में एक कारोबारी पर
पहले दुकान में फायर झौंका और फिर घर में घुसकर गोली चला दी थी। पहले मामले में कोर्ट ने तुरंत जमानत दे दी थी।

फाइल फोटो: कोर्ट

जबकि दूसरे मामले में कोर्ट ने आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा था। लेकिन बाल सुधार गृह जाने के बाद भी वह नहीं सुधरा। कम उम्र में ही वह नशे की लत का शिकार हो गया। गलत संगत के चलते वह बहुत तेजी के साथ अपराध की राह पर निकल पड़ा।

सीसीटीवी वीडियो का स्क्रीन शॉट

सूत्र बताते हैं कि पूर्व की घटनाओं में आरोपी के पिता ने स्टाफ का हवाला देते हुए उसे बचाने की पर भी की थी। जबकि इस बार अनुरोध करने के बाद दबाव बनाने का प्रयास भी किया गया। इस संबंध में आला अधिकारियों को पूरी जानकारी दे दी गई है।
————————————–
पुलिस टीम…..
1-वरिष्ठ उपनिरीक्षक ज्वालापुर राजेश बिष्ट
2-उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी
3-उप निरीक्षक विकास रावत
4-हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र
5-कांस्टेबल संदीप कुमार
6-कांस्टेबल नवीन छेत्री
————————————–
किशोर का आपराधिक इतिहास….
1-मु0अ0स0-541/2023
धारा 307.506 भा0द0वि (चालानी कोतवाली गंगनहर)
2-मु0अ0स0-698/2023
धारा 113.120बी,307,34 भा0द0वि (चालानी कोतवाली गंगनहर)
3-मु0अ0स0-456/2024
धारा 309(6)317(2)3(5) बीएनएस (चालानी कोतवाली गंगनहर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!