“एक देश, एक चुनाव” राष्ट्रहित में लिया गया मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला: श्रीमहंत रविंद्र पुरी..
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी बधाई..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ‘एक देश, एक चुनाव’ के प्रस्ताव को लेकर केंद्र सरकार द्वारा कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी ने इस निर्णय की सराहना की है। उन्होंने इसे राष्ट्रहित में लिया गया ऐतिहासिक फैसला बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस महत्वपूर्ण कदम के लिए बधाई दी।
महंत रविंद्र पुरी ने कहा, “एक देश, एक चुनाव की अवधारणा न केवल समय और संसाधनों की बचत करेगी, बल्कि इससे देश में विकास कार्यों की गति भी तेज होगी। बार-बार चुनावों से देश में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ती है, जिससे नीतिगत निर्णयों और विकास कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
” उन्होंने आगे कहा कि यह निर्णय देश को एक नई दिशा में ले जाएगा और भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और सशक्त बनाएगा। महंत जी ने प्रधानमंत्री मोदी को इस साहसिक कदम के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह देश की जनता के व्यापक हित में लिया गया निर्णय है और इससे देश के भविष्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि यह पहल देश को एकजुट रखने के साथ-साथ विकास और स्थिरता को सुनिश्चित करेगी। प्रधानमंत्री मोदी की सरकार द्वारा ‘एक देश, एक चुनाव’ की योजना को लेकर अभी आगे कई संवैधानिक और कानूनी प्रक्रियाओं पर विचार किया जा रहा है।
इस योजना के लागू होने के बाद देशभर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जा सकेंगे, जिससे चुनावी खर्च और प्रशासनिक चुनौतियों में कमी आएगी। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के इस बयान से स्पष्ट है कि संत समाज भी इस निर्णय के समर्थन में है और इसे राष्ट्रहित में एक महत्वपूर्ण कदम मान रहा है।