ग्रैंड लज्जा होटल के लीजधारक को कोर्ट से बड़ी राहत, ऊर्जा निगम ने नया कनेक्शन देकर बहाल की विद्युत आपूर्ति..
इवेंट कंपनी ने बताया न्याय की जीत, होटल और बैंकेट में अब और ज्यादा भव्यता से संपन्न होगी शादी व पार्टियां..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र के ग्रैंड लज्जा होटल में मालिक और लीजधारक के बीच चल रहे विवाद में कोर्ट ने विद्युत कनेक्शन को लेकर लीजधारक को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने यह माना कि बिजली-पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से किसी को भी वंचित नहीं किया जा सकता है। इसलिए होटल में तत्काल प्रभाव से विद्युत कनेक्शन बहाल किया जाए।
कोर्ट के आदेश पर ऊर्जा निगम ने होटल में नया कनेक्शन देकर विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी है। लीजधारक दीपिका इवेंट्स कंपनी ने कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे सच्चाई की जीत बताया है। साथ ही ग्राहकों को यह भरोसा भी दिलाया है कि शादी पार्टी जैसे इवेंट में चार चांद लगाने में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आएगी।
दीपिका इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक व डायरेक्टर देवेंद्र सिंह राघव ने मीडिया को दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि उन्होंने साल 2021 में भीमगोडा निवासी गौरव जैन से बहादराबाद में होटल “दी ग्रैंड लज्जा 7 साल की लीज पर लिया था।
साल 2023 में होटल में काम पूरा होने के बाद बुकिंग शुरू हुई। आरोप लगाया कि मन में लालच आने पर मालिक गौरव जैन व महेश जैन ने विवाद शुरू कर दिया और होटल खाली कराने की मंशा से दबाव बनाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग, ऊर्जा निगम व जीएसटी आदि विभागों में शिकायतें की।
मालिक की शिकायत पर ऊर्जा निगम ने होटल का विद्युत कनेक्शन भी काट दिया था। जिस पर देवेंद्र सिंह राघव ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसमें लीज के दस्तावेज समेत अन्य पहलुओं को कोर्ट के सामने रखा गया।
आरोप लगाया गया कि लीज का समय बाकी होने के बावजूद होटल खाली करने के उद्देश्य से विद्युत कनेक्शन कटवाकर आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।
जबकि बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधा हर किसी का अधिकार है। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ऊर्जा निगम को आदेश दिए कि होटल में कनेक्शन दे दिया जाए।
कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए ऊर्जा निगम ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद होटल में विद्युत कनेक्शन बहाल कर दिया।
दीपिका इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर देवेंद्र सिंह राघव ने बताया कि उन्होंने अपने अधिकार के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी है। कानून पर पूरा भरोसा था और आखिरकार न्याय की जीत हुई है।
उन्होंने बताया कि कंपनी अपनी सेवाओं के माध्यम से ग्राहकों की खुशियों में चार चांद लगाने के लिए संकल्पबद्ध है। होटल और बैंकेट में शादी पार्टी से लेकर किसी भी तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा सकते हैं।