अपराधहरिद्वार

हरिद्वार पुलिस ने मिर्ची पाउडर गैंग का किया पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार..

व्यापारी पर मिर्ची पाउडर स्प्रे कर दिया गया था लूट की घटना को अंजाम..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
मंगलौर: हरिद्वार पुलिस ने मिर्ची पाउडर गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर व्यापारी से मिर्ची पाउडर फेंककर 10 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित व्यापारी विपिन कुमार निवासी मंगलौर ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।

फाइल फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (पुलिस कप्तान हरिद्वार)

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार गंगवार को आवश्यक दिशानिर्देश दिए जिसपर एक विशेष टीम गठित की गई, पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की जांच की और पूर्व में हुई लूट की घटनाओं में गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ की। सघन चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप, पुलिस टीम ने सुमित नाम के एक आरोपी को मंगलौर क्षेत्र के नहर पटरी से ₹3,050 लूटी की गई धनराशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
—————————————-
गिरफ्तार आरोपी का नाम पता….
सुमित पुत्र ओमपाल, निवासी नजरपुरा, कोतवाली मंगलौर, हरिद्वार
—————————————-
पुलिस टीम में शामिल….

फाइल फोटो: शांति कुमार गंगवार (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर)

SHO मंगलौर: शांति कुमार गंगवार
व0उ0नि: रफत अली
उप निरीक्षक: नवीन नेगी
हेड कांस्टेबल: श्याम बाबू
कांस्टेबल: उत्तम, मोहन, रविंद्र खत्री, राजेश देवरानी, विनोद बर्थवाल, महिपाल (CIU)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!