अपराधहरिद्वार

पांच-पांच हजार के ईनामी दो चोरों को उत्तरप्रदेश से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस, चुराए गए 50,000 रुपये के स्पेयर पार्ट्स बरामद..

पुलिस कप्तान के निर्देश पर हुई कार्रवाई, आरोपियों को भेजा जेल..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
रुड़की: झबरेड़ा पुलिस ने पदम इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में हुई चोरी के मामले में दो ईनामी आरोपियों को संभल, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी विनीत पुत्र सतीश और सौराब पुत्र जमशेद को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

फाइल फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (पुलिस कप्तान हरिद्वार)

इन दोनों पर हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने 5000-5000 रुपये का इनाम घोषित किया था। झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताह विशाल चौधरी ने बीती 20 जुलाई को थाना झबरेडा में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया था कि दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनकी फैक्ट्री से लाखों रुपये के मशीनी उपकरण चुराए ले थे।

फाइल फोटो: मुकदमा दर्ज

चोरी की घटना के अनावरण के लिए एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर विशेष पुलिस टीमें गठित की गई थीं। पुलिस टीम ने कुशल सुरागरसी और पतारसी के जरिए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए। आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदलते रहे, लेकिन पुलिस की मेहनत रंग लाई और उन्हें संभल से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उनके कब्जे से चोरी किए गए स्पेयर पार्ट्स बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत लगभग 50,000 रुपये है।
—————————————-
गिरफ्तार अभियुक्तों के विवरण….
1:- विनीत पुत्र सतीश निवासी- मतलबपुर, रुड़की, हरिद्वार
2:- सौराब पुत्र जमशेद निवासी- नन्हैडा अनंतपुर, थाना भगवानपुर, जिला हरिद्वार
—————————————-
पुलिस टीम में शामिल….

फाइल फोटो: अंकुर शर्मा (थानाध्यक्ष झबरेड़ा)

1:- अंकुर शर्मा (थानाध्यक्ष, थाना झबरेडा)
2:- नितिन बिष्ट (चौकी प्रभारी, इकबालपुर)
3:- हे0कानि0 विकास कुमार
4:- कानि0 देवेश कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!