अपराधउत्तराखंड

वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने वाले जसवीर उर्फ जस्सा को मुठभेड़ में लगी गोली, गिरफ्तार..

बेखौफ तस्करों को पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा की दो टूक चेतावनी, गोली से मिलेगा गोली का जवाब..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
ऊधमसिंहनगर: थाना नानकमत्ता क्षेत्र के ग्राम कैथुलिया में वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने वाला एक तस्कर का मुठभेड़ के दौरान पुलिस से आमना सामना हो गया। जवाबी फायरिंग में घायल हुए जसवीर उर्फ जस्सा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी दी, “गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा।” उन्होंने अपराधियों को सुधरने का संदेश देते हुए कहा कि “सुधर जाओ वर्ना सुधार दिए जाओगे।

फाइल फोटो: मुठभेड़

पुलिस के मुताबिक वन विभाग की रंसाली रेंज टीम में छापेमारी के दौरान कुछ तस्करों को पकड़ने की कोशिश की, इस दौरान तस्करों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक वन आरक्षी घायल हो गया। वन विभाग की शिकायत के आधार पर थाना नानकमत्ता में मुकदमा दर्ज किया गया था।

फाइल फोटो: मुठभेड़

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर गठित पुलिस टीमों ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य संदिग्धों की तलाश के लिए जंगल में सघन कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया। इसी क्रम में पुलिस ने आज पुलभट्टा थाना क्षेत्र के सहदोरा के जंगल में एक संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया। जब आरोपी जसपाल सिंह उर्फ जसवीर सिंह उर्फ जस्सा, पुत्र संता सिंह, पुलिस से बचने के लिए भागने लगा, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में जसपाल सिंह घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश की स्थिति का जायजा लिया और इस मामले में प्राप्त हुई अहम जानकारियों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!