अपराधहरिद्वार

स्कूल के ड्राइवर, माली और रिश्तेदार ने मिलकर की थी चौकीदार की हत्या तीनों गिरफ्तार..

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर केस से उठाया पर्दा..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
रुड़की: पुलिस ने झबरेड़ा क्षेत्र में एक जटिल “ब्लाइंड मर्डर केस” का शानदार खुलासा किया है, जिसमें हेरिटेज ग्लोबल स्कूल के चौकीदार इकबाल की हत्या का मामला सामने आया था।

घटना का सीसीटीवी फुटेज

इस केस में स्कूल के ड्राइवर, माली, और उनके रिश्तेदार ने मिलकर चौकीदार इकबाल की निर्मम हत्या को अंजाम दिया। इस खुलासे में हरिद्वार पुलिस टीम ने बारीकी से जांच कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश किया।दरअसल 5 अक्टूबर को झबरेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि हेरिटेज ग्लोबल स्कूल में कार्यरत चौकीदार इकबाल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने लाठी से हमला किया है। गंभीर रूप से घायल इकबाल को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

फाइल फोटो: शव

घटना के बाद पुलिस ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें एक व्यक्ति को इकबाल पर बेरहमी से हमला करते देखा गया। चौकीदार इकबाल की मौत के बाद उसके पुत्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया।

फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (एसएसपी हरिद्वार)

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के निर्देशन में घटना में शामिल अज्ञात आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की।
——————————-
कई पेंचों और उलझनों के बीच जांच….

फाइल फोटो: जांच

जांच’पड़ताल में मृतक इकबाल का “जादू-टोने” पर विश्वास और अन्य महिलाओं से मित्रता जैसी बातें सामने आईं, जिससे जांच टीम को कई एंगल से मामले की जांच करनी पड़ी। पुलिस ने स्कूल के शिक्षकों, सपोर्टिंग स्टाफ और छात्रों से कई दिनों तक गहन पूछताछ की। यह मामला जटिल होता गया और स्थानीय जनता व मीडिया में भी अलग-अलग तरह की चर्चाएं होने लगीं।
——————————-
संदिग्धों की पहचान और सफलता की शुरुआत…लगातार जांच के बाद पुलिस टीम का ध्यान स्कूल के एक ड्राइवर, टिंकू, की ओर गया, जिसका अतीत संदिग्ध था। जब टिंकू से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने हत्या में शामिल माली राजा और अपने रिश्तेदार दीपक का नाम लिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू किए।
——————————-
हत्या की वजह और घटना की साजिश…..

फाइल फोटो: हत्या

जांच में खुलासा हुआ कि मृतक इकबाल स्कूल प्रबंधन का विश्वासपात्र था और वह ड्राइवर टिंकू और माली राजा पर नजर रखता था। इस वजह से टिंकू और राजा उससे नाराज रहते थे। घटना के दिन दोनों ने शराब पीते समय इकबाल को मारने की योजना बनाई और दीपक को भी इसमें शामिल कर लिया। हत्या के दौरान तीनों ने पहचान छिपाने के लिए कई सुरक्षा उपाय अपनाए।
——————————-
हत्या की योजना राजफाश….

घटना का सीसीटीवी फुटेज

टिंकू और राजा ने पहले शराब पी, फिर इकबाल की टोका-टाकी से परेशान होकर हत्या की योजना बनाई। उन्होंने दीपक को इस काम में शामिल किया, यह जानते हुए कि उसे वहां कोई पहचानता नहीं था। हत्या से पहले दीपक ने अपने हाथों और पैरों पर पट्टियां बांधी और चेहरा ढक लिया।

घटना का सीसीटीवी फुटेज

तीनों स्कूल की बाउंड्री फांदकर अंदर गए और इकबाल को लाठी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी वहां से भाग निकले और अपनी सामान्य दिनचर्या अपनाकर पुलिस के शक से बचने की कोशिश की।
——————————-
जांच टीम की मेहनत और सफलता…..

फाइल फोटो: सीओ विवेक कुमार

हरिद्वार पुलिस के कुशल नेतृत्व में सीओ मंगलौर विवेक कुमार, थानाध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा और उनकी टीम ने मामले के हर पहलू की गहनता से जांच की और अपराधियों के खिलाफ ठोस सबूत जुटाए। टीम ने वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे हत्या में प्रयुक्त लाठी और पहचान छुपाने के लिए इस्तेमाल की गई पट्टियां भी बरामद कीं।
——————————-
एसएसपी ने थपथपाई पीठ…

फाइल फोटो: झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इस सफल खुलासे पर पुलिस टीम की सराहना की और पूरी टीम को इनाम देने की घोषणा की। कप्तान ने इस केस के खुलासे में सभी सदस्यों के प्रयासों की तारीफ की और भविष्य में बेहतर जांच के लिए टीम को प्रोत्साहित किया।
——————————-
आरोपियों के नाम-पते…..
1:- टिंकू पुत्र जय कुमार, निवासी माजरी समसपुर, झबरेड़ा
2:- दीपक पुत्र मेनपाल, निवासी शिवपुर, देवबंद, सहारनपुर
3:- राजा पुत्र नागेन्द्र, निवासी माजरी, खुण्डेवाली, झबरेड़ा
——————————-
पुलिस टीम में शामिल….
1:- सीओ मंगलौर विवेक कुमार
2- थानाध्यक्ष झबरेडा अंकुर शर्मा
3- उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट
4- उपनिरीक्षक नीरज रावत
5- हे०का० रामवीर
6- कां0 रणवीर
7- का0 मुकेश तोमर
——————
सी.आई.यू. टीम….
01- संजय पुनिया (प्रभारी सीआईयू रुड़की)
02- कानि0 महिपाल
03- कानि0 वसीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!