पंच👊नामा
पिरान कलियर: त्योहारी सीजन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर हरिद्वार पुलिस पूरी तरह से सतर्क है, और जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में, कलियर थाना पुलिस और अभिसूचना इकाई (एलआईयू) ने एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिसने बिना वीजा और पासपोर्ट के भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था।
दरअसल पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए है। इसी निर्देश के अनुपालन में कलियर थाना पुलिस और एलआईयू टीम ने एक संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया।
व्यक्ति की भाषा और बोली सुनकर पुलिस को शक हुआ कि वह भारतीय नहीं है। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना नाम दुगु शेख पुत्र अलाउद्दीन बताया। उसने बताया कि वह बांग्लादेश का निवासी है और चार महीने पहले वह रोजगार की तलाश में बांग्लादेश से बिना वीजा पासपोर्ट के भारत आया था। बेनापुर बॉर्डर से अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने के बाद, उसने कुछ समय महाराष्ट्र में बिताया और फिर 27 अक्टूबर को ट्रेन से रुड़की पहुंचा, जहाँ से वह कलियर आया।पुलिस ने जब उससे पहचान पत्र, वीजा और पासपोर्ट दिखाने के लिए कहा, तो वह ये दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। आरोपी दुगु शेख के खिलाफ धारा 3(a) पासपोर्ट एंट्री इन इंडिया अधिनियम, धारा 14 विदेशी अधिनियम, और धारा 3 पासपोर्ट अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस सफलता में उप निरीक्षक मनोज रावत, उप निरीक्षक (एलआईयू) प्रदीप भंडारी, हेड कांस्टेबल हनीफ ने अहम भूमिका निभाई।
पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान सन्दिग्ध व्यक्ति से पूछताछ में उसका बांग्लादेशी होने का पता चला, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ जारी है।