तहसील दिवस में जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने सुनी फरियादियों की फरियाद, 93 समस्याओं का निस्तारण..
"सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को टिहरी डोबनगर में लगेगा शिविर..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: प्रशासनिक अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के जनता दरबार लगाए। जहां एक ओर जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में लक्सर तहसील में आयोजित तहसील दिवस में 93 शिकायतों का निस्तारण किया गया, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल “सरकार जनता के द्वार” के तहत आज टिहरी डोबनगर तहसील में शिविर का आयोजन किया गया। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के आमजन की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना है, जिससे जनता को प्रशासन के प्रति विश्वास और बेहतर सुविधाएं मिल सकें। दोनों ही कार्यक्रमों में अधिकारियों ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की, ताकि उनकी समस्याओं का तुरंत निपटारा किया जा सके।
————————————
लक्सर में आयोजित तहसील दिवस…..जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में लक्सर तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें फरियादियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों को रखा। इस दौरान कुल 93 समस्याओं और शिकायतों को दर्ज किया गया जिनमे से अधिकांश का मौके पर पर निस्तारण किया गया बाकी के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। शिकायतें मुख्य रूप से चकबंदी, अतिक्रमण, नाला निर्माण, नलकूप मरम्मत, कब्जा, नालियों की सफाई और पेयजल आपूर्ति से संबंधित रही।
——————————-
प्रमुख शिकायतें और समाधान…..ग्राम चंदपुरी बांगर के प्रधान कर्मपाल सिंह ने गांव में अवैध कब्जा मुक्त कराने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को एक टीम गठित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। वही एडवोकेट अशोक कुमार ने क्षेत्र में टूटी पेयजल लाइन की मरम्मत और मच्छरों के प्रकोप की शिकायत की। जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को पाइपलाइन तुरंत ठीक करने और नगर के विभिन्न वार्डों में नियमित फॉगिंग करने के निर्देश दिए।इसके साथ ही चकबंदी संबंधी शिकायत सुशील ने दर्ज कराई कि चकबंदी रिपोर्ट में नियमितता नहीं है। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को सप्ताह में एक दिन बैठने के निर्देश दिए ताकि कार्य की प्रगति सुनिश्चित हो सके। संजय कुमार ने ट्यूबवेल खराब होने की समस्या रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को शीघ्र मरम्मत करने का निर्देश दिया और ग्राम चंदपुरी बांगर की कुसुम पाल ने गंगा किनारे बाढ़ और अतिक्रमण की समस्या की शिकायत की, जबकि मथना के ओमपाल ने पानी की निकासी के लिए व्यवस्था करने का अनुरोध किया।
—————————
तहसील दिवस में उठे ये मुद्दे….शिव चौक लक्सर के महेन्द्र पुलगिरि ने क्षेत्र में शौचालय निर्माण का अनुरोध किया। कुतुबपुर के मुर्तजा ने अपनी पुत्री का नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज कराने का अनुरोध किया। शेखपुरी की सरोज ने अपने बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग रखी और रसूलपुर ककरजाता निवासी वेदपाल सिंह ने अम्बेडकर पार्क और हरिजन कॉलोनी से अवैध कब्जा हटाने की मांग की।
—————————
जिलाधिकारी का निर्देश….तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का निस्तारण त्वरित और प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों की उम्मीदों और आशाओं को ध्यान में रखते हुए शिकायतों का समाधान तत्काल किया जाना चाहिए। इस दौरान आयोजन में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, एडीएम पी.एल.शाह, परियोजना निदेशक के.एन.तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी आर.के.सिंह, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, डीपीओ अतुल प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य शिक्षाधिकारी के.के.गुप्ता, और तहसीलदार प्रताप चौहान समेत कई अन्य जनपद स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। इन सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
——————————-
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत कल लगेगा शिविर….हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्राथमिकताओं में शामिल कार्यक्रम “सरकार जनता के द्वार” के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन बुधवार को सुबह 10:00 बजे से सामुदायिक केन्द्र / बारात घर, टिहरी डोबनगर, तहसील हरिद्वार में होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र की जनता की शिकायतों का मौके पर समाधान करना है, और इसे उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को शिविर में आवश्यक अद्यतन जानकारी के साथ समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है।