भिड़ंत के बाद पुलिया से नीचे गहरे नाले में गिरीं दो कारें, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से बचाई जान..
लक्सर-बिजनौर हाईवे पर हुआ हादसा, ग्रामीण बने देवदूत, क्रेन से निकाली गई कारें

पंच👊नामा-ब्यूरो
लक्सर: लक्सर-बिजनौर स्टेट हाईवे पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। अकोढ़ा कला गांव के पास दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर के बाद दोनों वाहन पुलिया तोड़ते हुए नीचे नाले में जा गिरे। एक कार गहरे पानी में समा गई। गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों ने कार सवारों को निकाल लिया, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। हादसे में एक चालक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक कार लक्सर से अमरोहा की ओर जा रही थी जबकि दूसरी रायसी से लक्सर की ओर आ रही थी। अकोढ़ा गांव के पास बने नाले की पुलिया पर दोनों कारों की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर संभल नहीं पाए और आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें पुलिया से नीचे जा गिरीं। इनमें से एक कार नाले में पूरी तरह पानी में समा गई।
हादसा देखते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े। उन्होंने पहले तो नाले में समाई कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद खिड़की और छत से किसी तरह चालक को बाहर निकाला गया।
दूसरी कार के सवार स्वयं बाहर निकलने में सफल रहे। सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से दोनों कारों को नाले से बाहर निकाला गया।
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि “अकोढ़ा गांव के पास हाईवे पर दो कारों की भिड़ंत की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कराया। सभी सवार सुरक्षित हैं।
एक घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा गया है। दुर्घटना के बाद कुछ देर हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही, लेकिन वाहनों को हटाने के बाद यातायात सुचारू कर दिया गया।”