पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: दून पुलिस ने शहर के रिलायंस स्टोर की पार्किंग में कार से ज्वैलरी चोरी के मामले का खुलासा करते हुए कचहरी में वकील के यहां मुंशी का काम करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से करीब 5 लाख रुपये की चोरी की गई ज्वैलरी और अन्य सामान बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से जांच की और आखिरकार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
दरअसल दो दिन पूर्व कोतवाली पटेलनगर में शिवम तोमर नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनी पत्नी के साथ रिलायंस स्टोर गए थे और वहां अपनी कार पार्क की। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उनके वाहन के पीछे एक अन्य गाड़ी फंसे होने का बहाना बनाकर उनसे कार की चाबी मांगी। पीड़ित ने उसे स्टोर का कर्मचारी समझकर चाबी सौंप दी। कुछ देर बाद जब वह अपनी खरीदारी पूरी कर कार के पास पहुंचे तो उन्हें अपने बैग के गायब होने का पता चला, जिसमें कीमती ज्वैलरी और अन्य सामान था।
पुलिस ने मामले की गंभीरता पुलिस कप्तान अजय सिंह ने कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद एक पुलिस टीम गठित की गई, जिसने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया। संदिग्ध की पहचान होने पर मुखबिरों को उसकी सूचना दी गई। अगले ही दिन पुलिस ने पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास संदिग्ध स्थिति में घूम रहे एक व्यक्ति सूरज गुरूंग को रोका। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी की गई ज्वैलरी और अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपी सूरज गुरूंग ने बताया कि वह कचहरी परिसर में एक वकील के यहां मुंशी का काम करता है। उसने चोरी के इरादे से रिलायंस स्टोर की पार्किंग में जाकर पहले कुछ गाड़ियों को खोलने की कोशिश की। जब उसे सफलता नहीं मिली, तभी उसने शिवम की कार पार्क करवाने में मदद की और उन्हें रिलायंस स्टोर का कर्मचारी होने का भरोसा दिलाया। बाद में गाड़ी हटाने के बहाने कार की चाबी लेकर उसने बैग चोरी कर लिया।
————————————–
गिरफ्तार आरोपी का नाम पता…
सूरज गुरूंग पुत्र दिनेश गुरूंग निवासी ग्राम गिदरासु, पोस्ट ऑफिस कल्जीखाल, थाना पौड़ी, जिला पौड़ी गढ़वाल, वर्तमान पता रोचीपुरा, पटेलनगर, देहरादून
————————————-
पुलिस टीम में शामिल…
1:- प्रमोद शाह, चौकी प्रभारी बाजार
2:- उ.नि. महावीर सिंह
3:- कानि. राहुल कुमार
4:- कानि. प्रवीण कुमार
5:- कानि. राज दीप मलिक