पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिला मुख्यालय के समीप रात में पेट्रोल पंप पर हुए झगड़े का मामला तूल पकड़ गया। दोनों ही पक्ष भाजपा से जुड़े होने के चलते अंदरूनी राजनीति भी गर्मा गई। एक गुट के भाजपा नेताओं और व्यापारियों ने बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन करते हुए रानीपुर विधायक आदेश चौहान के खिलाफ नारे लगाए। इतना ही नहीं, पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। सीओ शांतनु पाराशर को ज्ञापन देने के बाद व्यापारियों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म किया।
बीती रात नवोदय नगर पेट्रोल पंप पर रोशनाबाद निवासी युवा भाजपा कार्यकर्ता युवक बाइक में पेट्रोल डलवाने आया था। यहां कर्मचारी से पेट्रोल कम ज्यादा डालने पर कहासुनी हो गई। जिसके बाद पेट्रोल पम्प वाले पर लाठी-डंडे चले। कई युवाओं को चोट आई है।
बहादराबाद युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बिंदरपाल के भतीजे ओर भाई को चोट लगी है। विवाद शांत करने के लिए पुलिस ने लाठियां फटकारी। आरोप है कि पुलिस ने व्यापार मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल को लाठी मार दी। इसके खिलाफ भाजपा नेताओं और व्यापारियों ने सोमवार की सुबह रोशनाबाद में बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन किया और पुलिस के साथ-साथ स्थानीय विधायक पर भी आरोप लगाया। उनका आरोप था कि विधायक उनकी पीड़ा नही सुन रहे हैं। यहा तक उनके फोन तक उठाने बंद कर दिए गए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं। हंगामा की सूचना पर क्षेत्राधिकार शांतनु पराशर मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से बातचीत करते हुए उनका ज्ञापन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
———————————–
वहीं दूसरी तरफ रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के राजपुर में पीठ को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। देखते ही देखते दोनों तरफ से लात-घूंसे और थप्पड़ चलने लगे। किसी ने उनकी वीडियो बना ली और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।एक पक्ष ने अवैध रूप से पीठ लगवाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। उनका कहना है की पीठ लगने से जाम की स्थिति पैदा होती है और इसी कारण झगड़ा हुआ है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।