पंच👊नामा
रुड़की: बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को आवश्यक कार्रवाई के दिशानिर्देश देते हुए संघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हुए है।
जिसके फलस्वरूप रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरों पर शिकंजा कसते हुए एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से चोरी की 12 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं है। चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। उनकी संदिग्ध हरकतों के बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल के इंजन और चेसिस नंबर की जांच की, जिससे पता चला कि वाहन कलियर थाना क्षेत्र से चोरी के संबंध में है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान साहिल उर्फ एप्पल और जुबैर उर्फ लक्की के रूप में हुई। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने हरिद्वार और सहारनपुर क्षेत्र से वाहनों की चोरी करने की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने आम के बाग में छुपाए गए अन्य 11 दुपहिया वाहनों को भी बरामद किया।
एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया पुलिस ने बताया कि ये दोनों आरोपी युवावस्था में ही अपराध की राह पर चल पड़े थे। अपनी महंगी आदतों और शौकों को पूरा करने के लिए इन दोनों ने वाहन चोरी के रैकेट का हिस्सा बनना चुना। पुलिस अब इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और अन्य चोरी की घटनाओं में इनकी संलिप्तता की भी जांच कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल के बताया आरोपियों ने हरिद्वार और सहारनपुर क्षेत्र में दुपहिया वाहनों की चोरी को अंजाम दिया था। साहिल उर्फ एप्पल निवासी ग्राम इमली खेड़ा, थाना पिरान कलियर व जुबैर उर्फ लक्की निवासी ग्राम बढ़ेड़ी राजपूतान, थाना बहादराबाद बेहद शातिर चोर हैं, जो अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी करते थे।
इन दोनों ने पुलिस की पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि बरामद वाहनों में से कुछ का डेटा ट्रेस किया जा रहा है ताकि संबंधित मामलों में सभी जानकारी जुटाई जा सके। पूछताछ के बाद दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
—————————–
1:- प्रभारी निरीक्षक गंगनहर ऐश्वर्यपाल
2:- व0उ0नि0 प्रदीप कुमार
3:- अशोक सिरस्वाल, प्रभारी चौकी अस्पताल
4:- हेड कांस्टेबल संदीप यादव
5:- हेड कांस्टेबल इसरार अली
6:- कांस्टेबल रणवीर