सरिता डोबाल बनी एसपी उत्तरकाशी, पंकज गैरोला एसपी सिटी हरिद्वार, शेखर सुयाल को एसपी देहात का जिम्मा..
शासन ने किया पांच आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारियों के तबादले..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लंबे इंतजार के बाद शासन ने आखिरकार एडिशनल एसपी रैंक अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी। पांच आईपीएस अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है। तबादला सूची के अनुसार उत्तराखंड जीआरपी की एसपी सरिता डोबाल को उत्तरकाशी जिले की कमान सौंपी गई है।
जबकि प्रादेशिक पुलिस सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची के अनुसार हरिद्वार के एसपी क्राइम व यातायात पंकज गैरोला को एसपी सिटी हरिद्वार का जिम्मा दिया गया। जबकि शेखर सुयाल को एसपी देहात हरिद्वार बनाया गया है।
अभी तक हरिद्वार के एसपी सिटी रहे स्वतंत्र कुमार सिंह को 31 विवाहहिनी पैक रुद्रपुर और एसपी देहात रहे स्वप्न किशोर सिंह को एसडीआरएफ का उप सेनानायक बनाकर जिले से रवाना किया गया है।
जबकि नैनीताल के अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा जगदीश चंद्र को हाइकोर्ट नैनीताल, जया बलूनी को कोटद्वार से एसपी देहात देहरादून, चंद्र मोहन सिंह को एसडीआरएफ से कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल, मनोज कटयाल को उधम सिंह नगर से पीसी नरेंद्र नगर उत्तम सिंह नेगी को 31वीं वाहिनी रुद्रपुर से उधम सिंह नगर, एसपी देहात देहरादून लोकजीत सिंह को हरिद्वार का एसपी क्राइम हुआ यातायात बनाकर भेजा गया है। इनके अलावा आईआरबी द्वितीय से उपसेनानायक राजन सिंह को पुलिस मुख्यालय चंद्रशेखर अंतवाल को पुलिस मुख्यालय से आईआरबी द्वितीय व मिथिलेश कुमार सिंह को एसडीआरएफ से विजिलेंस देहरादून भेजा गया है।
आईपीएस अधिकारियों की सूची पर नजर डालें तो धीरेंद्र गुंज्याल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक कारागार, यशवंत सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक कारागार से सीआईडी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। उत्तरकाशी से हटाए गए अमित श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना और ममता बोरा को यहां से पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।
शासन ने हाल के दिनों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां से नवाजा है। जबकि कई बड़े घटनाक्रमों से सबक लेते हुए कुछ अधिकारियों को ठिकाने लगाने का काम भी किया गया है। सूत्र बताते हैं कि कई अधिकारी मलाईदार पोस्टिंग की जुगत में महीनों से लगे हुए थे, लेकिन तबादला सूची जारी होने पर उनके अरमानों पर पानी फिर गया है। यह भी बताया जा रहा है कि बहुत जल्द डीआईजी स्तर पर भी तबादलों की सूची जारी हो सकती है।