कौशल विकास योजना में करोड़ों का गोलमाल, सुराज सेवादल का आरोप, दो पूर्व डीएम और एक सचिव ने किया भ्र्ष्टाचार..
अध्यक्ष रमेश चंद जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया कौशल विकास निदेशालय का घेराव, सीबीआई जांच की मांग..
पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: सुराज सेवा दल ने कौशल विकास योजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दो पूर्व जिलाधिकारियों और एक सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अध्यक्ष रमेश चंद जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने “कौशल विकास निदेशालय” का घेराव कर सीबीआई जांच की मांग की। घेराव व प्रदर्शन के दौरान कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा ने आरोप लगाया कि पूर्व के दो जिलाधिकारियों और एक सचिव ने बाहरी ठेकेदारों को बुलाकर धनराशि हड़पने के आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि सुराज सेवा दल ने कई बार ज्ञापन और पत्रकार वार्ताओं के माध्यम से इस मुद्दे को उठाया, लेकिन सीबीआई जांच के आदेशों को दबा दिया गया। सुराज सेवा दल के जिला अध्यक्ष डीके भट्ट ने कहा कि यदि युवाओं और महिलाओं को रोजगार देने की प्रक्रिया दोबारा शुरू नहीं की गई और भ्रष्टाचारियों को जेल नहीं भेजा गया, तो संगठन एक बड़ा आंदोलन करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह लड़ाई अंतिम सांस तक जारी रहेगी। धरने में कुमाऊं मंडल और जिला स्तर के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। जिनमें विशाल शर्मा (कुमाऊं मंडल अध्यक्ष)
डीके भट्ट (जिला अध्यक्ष) प्रशांत सनवाल, मुकेश सुयाल, योगेश, कमल आर्या, सुनिता भट्ट, कीर्ति दुमका, बलवीर बाफिला, अमित चौहान, राजीव सुयाल आदि मौजूद रहे।
————————————–
सुराज सेवा दल की मांगें……1:- कौशल विकास योजना में हुए कथित भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच।
2:- दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई।
3:- युवाओं और महिलाओं को दोबारा से रोजगार मुहैया कराने की गारंटी।
—————————————-
सरकार की चुप्पी पर सवाल…..सुराज सेवा दल अध्यक्ष रमेश जोशी ने सरकार की निष्क्रियता पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि घोटालेबाजों को बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग की और कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो उग्र आंदोलन को अंजाम दिया जाएगा।