हरिद्वार

राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए बड़ी सौगात साबित होगा हरिद्वार का सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स: धामी

मुख्यमंत्री ने सिटी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स सहित 55 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, प्राधिकरण की उपलब्धियों को सराहा..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले में 55 करोड़ की लागत से 239 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये परियोजनाएं धर्मनगरी हरिद्वार में विकास की नई गाथा लिखेंगी। खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, नगर विकास, और पर्यटन से संबंधित ये योजनाएं न केवल क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करेंगी, बल्कि हरिद्वार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएंगी।
————————————–
खेल और शिक्षा का विकास…..मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से निर्मित सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। इसमें लॉन टेनिस कोर्ट, क्रिकेट प्रैक्टिस पिच, फुटसल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट, और आधुनिक जिम जैसी सुविधाएं बनाई गई हैं। इस खेल कॉम्प्लेक्स को आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया गया। कम समय में ऐतिहासिक कार्य करने पर सीएम धामी ने प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह की पीठ भी थपथपाई और कहा कि पिछले कुछ समय में प्राधिकरण ने शहर की खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है। प्राधिकरण की ओर से उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की बदौलत आने वाले सालों में हरिद्वार की कई खेल प्रतिभाएं राष्ट्रीय फलक पर चमकेंगी।
————————————–
स्वास्थ्य और इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार…..मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है। लालढांग क्षेत्र में एक मॉडल डिग्री कॉलेज की स्थापना की गई है, जिससे क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही, ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए ग्राम श्यामपुर में एक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई है। इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर का डीपीआर तैयार किया गया है। साथ ही, हरकी पैड़ी से चंडी देवी मंदिर तक रोपवे निर्माण की योजना को मंजूरी दी गई है। हेलीपोर्ट का निर्माण और पॉड टैक्सी सेवा की योजना भी हरिद्वार में ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए बनाई जा रही है।
————————————–
कॉरिडोर से पर्यटन को बढ़ावा….मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार को काशी विश्वनाथ और उज्जैन महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। लालढांग की बरसाती नदी में स्थाई पुल और झूला पुल का निर्माण किया जा रहा है। दूधाधारी फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, और ग्रीन पार्क का निर्माण चल रहा है।
————————————–
नए कानून और पारदर्शिता…..सीएम धामी ने कहा कि सरकार ने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिसे जनवरी 2025 से लागू किया जाएगा। इसके अलावा, धर्मांतरण विरोधी कानून और नकल विरोधी कानून से प्रदेश में पारदर्शिता और सख्ती सुनिश्चित की जा रही है। पिछले तीन वर्षों में सरकार ने 19,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों में पारदर्शी तरीके से चयनित किया है।
————————————–
विपक्ष पर कसा तंज…..मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तंज कसने से भी नहीं चूके। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग विकास कार्यों में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन सरकार विकास के हर कार्य को पूरी पारदर्शिता और तेजी से पूरा करेगी। यह योजनाएं न केवल हरिद्वार बल्कि पूरे उत्तराखंड को आर्थिक, सांस्कृतिक, और सामाजिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होंगी। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा और कुंवर चैंपियन आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!