पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बरेली से आए दिन तस्करी कर लाई गई स्मैक हरिद्वार में पकड़ी जा रही है। नशे के धंधे का एक पहेली यह भी है कि हरिद्वार से पड़ोसी जनपद सहारनपुर में चरस तस्करी की जा रही है।
बेहट क्षेत्र में पकड़ी गई 50 लाख रुपए की चरस का हरिद्वार कनेक्शन सामने आया है। सहारनपुर पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर ने पूछताछ में कुबूल किया है कि वह चरस की खेप भगवानपुर थाना क्षेत्र से लेकर गया था। सहारनपुर की पुलिस अब हरिद्वार के चरस सौदागर व एक बुर्कानशी महिला की तलाश में जुट गई है।
सहारनपुर एएनटीएफ के उप निरीक्षक रवि कुमार को सूचना मिली कि बेहट रोड से उसंड जाने वाले रास्ते पर एक युवक नशीले पदार्थ की तस्करी करने कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। उन्होंने युवक को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान के उसके पास से 5.81 किग्रा चरस बरामद हुई है।
टीम के अनुसार चरस की कीमत 50 लाख रुपये है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हसीन उर्फ इददू पुत्र नसीम निवासी गांव रायपुर थाना मिर्जापुर बताया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह चरस दिलदार कुरैशी पुत्र जफर कुरैशी निवासी ग्राम खेड़ी गांव शिकोहपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उत्तराखंड से लेकर आया है।
—————————————
बुर्कानशी महिला को देनी थी डिलीवरी….
पुलिस को दिलदार के अलावा एक बुर्कानशीं महिला की भी तलाश है। दरअसल पूछताछ में हसीन ने पुलिस को बताया है कि खेड़ी शिकोहपुर भगवानपुर निवासी दिलदार ने उसे चरस लेकर बेहट भेजा था। दिलदार ने उसे बताया था कि बेहट अड्डे पर एक औरत उसे बुर्का पहने मिलेगी। जिसे चरस देनी थी और महिला की दिलदार से बात करवानी थी। उसने बताया कि दिलदार उसे थाना मिर्जापुर और बेहट के अलग-अलग स्थानों पर चरस सप्लाई करने के लिए भेजता रहता है। सहारनपुर की पुलिस अब आरोपी दिलदार और बुर्कानशीं महिला की तलाश में लग गई है।