ऑपरेशन “नई किरण” के तहत पुलिस ने आमजन के बीच नशे के विरुद्ध जगाई अलख, युवाओं ने बोला, ज़िंदगी को हां, नशे को ना..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 और ऑपरेशन नई किरण के तहत हरिद्वार पुलिस ने नशे के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की अलख जगाई। थाना श्यामपुर क्षेत्र में नशा मुक्त समाज की दिशा में यह अभियान न केवल एक प्रेरणा बना, बल्कि ग्रामीणों और विद्यार्थियों के लिए एक सकारात्मक संदेश भी लाया।पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में ग्राम श्यामपुर और सज्जनपुर पीली में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों को नशा मुक्त जीवन जीने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक नुकसान के बारे में बताया गया। ग्रामीणों और युवाओं को नशे से बचने और इसे छोड़ने के प्रभावी उपाय भी समझाए गए। इसके साथ ही नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने और समाज को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की गई। कार्यक्रम में गौरा शक्ति ऐप, उत्तराखंड पुलिस मोबाइल ऐप, साइबर क्राइम सुरक्षा, और यातायात सुरक्षा पर भी ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी गई।
—————————————-
संदेश और शपथ…..“जिंदगी को हां, नशे को ना” के संदेश के साथ सभी उपस्थित लोगों को नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई गई। ग्रामवासियों ने हरिद्वार पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए नशा मुक्त समाज बनाने में हर संभव सहयोग देने का वादा किया।
—————————————-
पुलिस का संकल्प…..हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि नशा मुक्त देवभूमि का सपना जनता और पुलिस के सहयोग से ही साकार होगा। यह अभियान पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण है। हरिद्वार पुलिस का यह प्रयास केवल एक अभियान नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और खुशहाल समाज बनाने का संकल्प है।