पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: निकाय चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस ने अपने जनसंपर्क अभियान को तेज़ कर दिया है। ज्वालापुर के वार्ड नंबर 41 में कांग्रेस प्रत्याशी अरशद ख्वाजा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश से लेकर निकायों तक भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। जनता के विकास कार्यों के लिए मिलने वाला पैसा पूंजीपतियों की सेवा में लगाया गया, जिससे आम नागरिक महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रहा है।हरीश रावत ने भाजपा पर जनता को हिंदू-मुस्लिम के मुद्दों में उलझाने का आरोप लगाते हुए कहा, “किसान, व्यापारी और मजदूर वर्ग भाजपा सरकार के कुशासन से बेहाल हैं, जबकि कांग्रेस शासन में हर ओर खुशहाली थी। हमारा उद्देश्य सभी वर्गों के लिए विकास और समानता लाना है, जो केवल कांग्रेस के नेतृत्व में संभव है।ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर ने कहा, “कांग्रेस विकास की जनक है। पार्टी के जनप्रतिनिधि ही सच्ची विकासवादी सोच रखते हैं। जनता को यह बात समझ आ चुकी है और इस बार चुनाव में कांग्रेस ही भारी मतों से जीत दर्ज कर बोर्ड बनाएगी।”युवा नेता वरुण बालियान ने भी जनसंपर्क के दौरान मिल रहे समर्थन का उल्लेख करते हुए कहा कि जनता का अपार प्यार और सहयोग स्पष्ट संकेत दे रहा है कि बदलाव की लहर चल पड़ी है। कांग्रेस को मिल रहा यह समर्थन सत्ता में वापसी का मजबूत आधार है।इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अरशद ख्वाजा ने सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे वार्ड 41 की जनता की समस्याओं के समाधान और उनके विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम में चौधरी मुस्तफा ख्वाजा, हारुन अंसारी, अथर अंसारी, शाहनवाज कुरैशी, सुहेल कुरैशी, जुल्फिकार अंसारी, मुर्शद ख्वाजा, शाहिद ख्वाजा, शान ख्वाजा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद हरीश रावत ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में क्षेत्र में पैदल घूमकर जनसंपर्क किया और जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।