धर्म-कर्म

जश्न-ए-विलादत की रूहानी बहार: मौला अली के यौमे विलादत पर उमर एनक्लेव सजेगा अकीदत के नूर से..

महफिल-ए-समां और लंगर-ए-आम से होगा माहौल सराबोर, अकीदतमंदों को मिलेगा इत्तेहाद और मोहब्बत का पैगाम..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
रुड़की: अंजुमन गुलामाने मुस्तफा ﷺ सोसायटी (रजि.) की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी हज़रत अली अलैहिस्सलाम के यौमे विलादत के मुबारक मौके पर एक शानदार और पुरअकीदत जश्न-ए-विलादत का एहतमाम किया जा रहा है। यह मुकद्दस महफिल 13 जनवरी को रामपुर चुंगी के करीब उमर एनक्लेव में मुनक्किद होगी।सोसायटी के जिम्मेदारान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तफ्सील से बताया कि इस पाकीज़ा मौके पर दिनभर लंगर-ए-आम रहेगा, जिसमें तमाम अकीदतमंदों के लिए तबर्रुक और खाना पेश किया जाएगा। शाम को कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी, जिसके बाद महफिल-ए-समां का एहतमाम होगा। मशहूर कव्वाल ज़ीशान फैज़ान मौला अली की फज़ीलत और शान में अपने दिलनशीं सूफियाना कलाम से महफिल को रूहानी कैफियत से सरशार करेंगे।सोसायटी के जिम्मेदारान ने कहा कि यह जश्न हर साल इत्तेहाद, मोहब्बत और अकीदत के माहौल में मनाया जाता है। इस साल भी बड़ी तादाद में अकीदतमंदों की शिरकत की तवक्को है, जो इस रूहानी समां से मालामाल होंगे। उन्होंने तमाम अकीदतमंदों से दरख्वास्त की कि इस मुबारक मौके पर शिरकत फरमाकर सवाब-ए-दारेन हासिल करें।आयोजन के दौरान माहौल पुरसुकून, मोहब्बत से लबरेज़ और रूहानी रहेगा, जहां से हर शख्स अमन, इत्तेहाद और इंसानियत का पैगाम लेकर लौटेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सोसायटी के जिम्मेदारान शाहिद नूर, कुंवर शाहिद, साकिब शहजाद, इनाम साबिर, गुड्डू साबरी, आदिल गौर, आकिल गौर, राशिद अहमद, मोहम्मद अनस, आस मोहम्मद, रामपाल सिंह, मुनव्वर अली साबरी और प्रवेज़ आलम ने आयोजन की तैयारियों के बारे में तफ्सील से जानकारी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!