भाजपा प्रत्याशी के बेटे की दबंगई, निर्दलीय प्रत्याशी के झंडे उतारकर जलाए, कैमरे में कैद हुई करतूत..
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, लोग कर रहे निंदा, कार्रवाई की मांग, (देखें वीडियो)..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शिवालिकनगर के वार्ड नंबर 11 में भाजपा प्रत्याशी के बेटे ने दबंगई दिखाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के झंडे उतारकर जला डाले। आरोपी की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में युवक झंडे उताकर आग में झोंकता दिखाई दे रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी ने फुटेज सहित आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। वहीं, वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। लोग घटना की निंदा करते हुए लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बता रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, शिवालिकनगर के वार्ड नंबर 11 से निर्दलीय प्रत्याशी सोनिया अरोड़ा ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के लिए वार्ड में बैनर व झंडे लगवाए हुए हैं। आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी अरुणा देवी के बेटे अक्षय चौधरी ने उनके झंडे उतारकर जला दिए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी का बेटा व कुछ अन्य लोग दबंगई के बल पर उन्हें हराने का षड़यंत्र रच रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। पीड़िता ने लिखित शिकायत के साथ ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस को दी है। वहीं, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।