पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रुपये पैसे और जमीन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले तो रोजाना सामने आते हैं, लेकिन हरिद्वार में अजीब तरह की धोखाधड़ी सामने आई है। आनलाइन शॉपिंग कर जॉकी कंपनी के महंगे अंडरवियर मंगाने के बाद किसी बहाने से रिटर्न के नाम पर नकली अंडरवियर लौटा दिए गए।यह हरकत एक बार नहीं, दो बार नहीं, बल्कि एक ही ग्राहक ने नाम-पते बदल-बदल कर बार-बार की। कुल मिलाकर कशिश नामक शातिर ने एक महीने के भीतर साढ़े चार लाख रुपये का चूना लगा दिया। भेद खुलने पर कंपनी की ओर से आरोपी ग्राहक के खिलाफ हरिद्वार शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस अब शातिर की तलाश में जुट गई है।
————————————–
ये था पूरा मामला…..हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र स्थित मैसर्स इंसटकार्ट सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड की ओर से दुर्गेश कुमार मिश्रा ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनकी कंपनी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के पार्सल डिलीवरी करती है। बताया कि नाम बदल-बदल कर एक व्यक्ति ने उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र का पता देकर जॉकी कंपनी के अंडरगारमेंटस ऑर्डर किए गए। पार्सल मिलने के बाद वापसी के नियम के तहत ग्राहक ने मंगाए गए सभी सामान वापस लौटा दिए। लेकिन उनकी बजाय असली की बजाय कंपनी का नकली सामान लौटाया गया। चूंकि कंपनी के नियम के तहत अंडरगामेंटस की वापसी लेते समय उसे चेक नहीं किया जा सकता है, इसलिए ग्राहक उसका फायदा उठाकर लगातार इस तरह की धोखाधड़ी करता रहा।
————————————–
बीच सड़क लेता था डिलीवरी…..कंपनी की ओर से बताया गया कि ऑर्डर देकर वह सरेराह डिलीवरी ले लेता था। ताकि उसका ठिकाना मालूम न हो सके। आरोप है कि लगभग एक महीने के भीतर उसने 4.48 लाख के नकली 947 अंडरवियर वापस किए। ग्राहक का नाम कशिश सामने आया है। वह पंजाब निवासी है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मोबाइल फोन नंबर की जानकारी जुटाने पर सामने आया कि आरोपित ग्राहक कशिश पंजाब से ताल्लुक रखता है, उसकी तलाश कर रहे है।