अपराधहरिद्वार

हरिद्वार में “विधायक-पूर्व विधायक” ने लॉ एंड ऑर्डर की उड़ाई धज्जियां, पुलिस ने चैंपियन को हिरासत में लिया, क्या होगी कार्रवाई..

गली के गुंडों की तरह लड़ रहे जनप्रतिनिधि, चुनाव के अगले ही दिन शिक्षानगरी में जंगल राज सा नजारा, क्या है चुनावी कनेक्शन..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: निकाय चुनाव निपटने के अगले ही दिन हरिद्वार में एक पूर्व विधायक और मौजूदा विधायक ने जिले के लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां उड़ा कर रख दी। पहले कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचकर फायरिंग और मारपीट की। फिर उमेश कुमार ने हाथ में पिस्टल लहराते हुए चैंपियन का पीछा करने का प्रयास किया। कुल मिलाकर दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने कानून को असलहे की नोंक पर रखकर मख़ौल उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कितनी शर्मनाक बात है कि लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले दो जनप्रतिनिधि गली के गुंडो की तरह लड़ रहे हैं। उनकी भाषा ऐसी, कि सड़क छाप मवाली भी शर्म से पानी पानी हो जाए। कुंवर प्रणव सिंह ने जिस तरह अपने समर्थकों को साथ लेकर उमेश कुमार के कार्यालय पर तांडव मचाया, उससे जिले की कानून व्यवस्था पर ही सवाल खड़े हो गए हैं।

इस बीच खबर आ रही है कि पुलिस ने देहरादून में कुंवर प्रणव सिंह को हिरासत में लेकर नेहरू कॉलोनी थाने में बैठा लिया है। एक पुलिस टीम हरिद्वार से चैंपियन को लेने के लिए देहरादून रवाना हो गई है। वहीं चैंपियन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुहार लगाई है। इसलिए लोगों के मन में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या कानून का मख़ौल बनाने वालों पर कार्रवाई होगी..? वहीं, पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।
—————————————पूर्व विधायक और विधायक के बीच कई दिन से सोशल मीडिया पर तनातनी बनी हुई थी। निकाय चुनाव में उमेश कुमार रुड़की से अपनी पत्नी श्रेष्ठा राणा को निर्दलीय चुनाव लडवा रहे पूर्व में यशपाल राणा का समर्थन कर रहे थे। जबकि कुंवर प्रणव सिंह ने लंढोरा से नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी को समर्थन किया हुआ था। मजेदार बात है कि दोनों के ही समर्थित प्रत्याशी चुनाव में हार गए। किसी को लेकर दोनों के बीच सोशल मीडिया पर कटाक्ष और छींटाकशी का दौर शुरू हुआ। रविवार को इसके भयंकर परिणाम सामने आए घनी मत यह रही की अंधाधुंध फायरिंग के दौरान किसी समर्थक या आम राहगीर को गोली नहीं लगी। लाठी डंडे और पथराव में दोनों के कई समर्थक घायल हुए हैं। उमेश कुमार और प्रणव सिंह के बीच कई साल से अदावत चली आ रही है लेकिन ताजा मामला निकाय चुनाव से जुड़ा है। हालांकि, ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों के बीच भिड़ंत के पीछे कुछ और कहानी है।
—————————————
एक दूसरे को दी गंदी गालियां…..एक दूसरे को दोनों ने कार्यालय पर आने के लिए ललकारा था। शनिवार की रात उमेश कुमार पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के कार्यालय पर पहुंचे थे। लेकिन वहां कोई नहीं मिला था। रविवार को पलटवार करते हुए कुंवर प्रणव सिंह अपने समर्थकों के साथ हथियार लेकर उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे और गालियां देते हुए फायरिंग की। इस दौरान दोनों के समर्थकों ने लाठी डंडों और ईंट पत्थर से एक दूसरे पर हमले किये। जिससे कई समर्थक घायल हो गए। इस घटना के बाद कुमार प्रणव सिंह को देहरादून में नेहरू कॉलोनी थाने में बैठा लिया गया है। देहरादून के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने इसकी पुष्टि की है।ऐसा बताया गया है कि हरिद्वार पुलिस की एक टीम चैंपियन को लेने के लिए देहरादून रवाना हो गई है।

वहीं हरिद्वार के पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!