अपराधहरिद्वार

चर्चित रेप व हत्याकांड में समझौते का दबाव बनाने का आरोप, भाजपा नेताओं पर मुकदमा..

शांतरशाह में हुए विवाद में भीम आर्मी नेता ने किया पलटवार, एक बार विधानभा चुनाव लड़े जयभगवान सैनी भी नामजद..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चर्चित रेप व हत्याकांड से जुड़ी रंजिश में शांतरशाह में दो पक्षों में हुए झगड़े में दूसरे पक्ष की ओर से भीम आर्मी नेता ने भी भाजपा नेताओं व अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पिरान कलियर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके जयभगवान सैनी को भी फोन पर धमकी देने के आरोप में नामजद किया गया है। पुलिस ने क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।गुरुवार को शांतरशाह निवासी अनुत राठौर ने तहरीर देकर नीरज, राधे, विपिन पटेल, तेल्लूराम निवासीगण जाधवपुरी दौलतपुर व अजय प्रताप सैनी निवासी शांतरशाह पर रास्ता रोक कर मारपीट करने और तमंचा दिखाकर गाड़ी में बैठका लेकर जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।

फाइल फोटो: पुलिस

दूसरे पक्ष की ओर से भीम आर्मी नेता नीरज कुमार ने तहरीर देकर बताया कि उसे पिछले 10 से 15 दिनों से अलग-अलग मोबाइल नंबरों से शांतरशाह की नाबालिक लड़की की हत्या व गैंगरेप के मुकदमे में फैसला कराने के लिए दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

फाइल फोटो: गैंगरेप/हत्या

पांच फरवरी की रात भाजपा नेता जयभगवान सैनी ने कॉल किया और कहा कि समझ में बात नहीं आ रही है। तुझे अपनी जान प्यारी नहीं है क्या, या तुझे अपने बीवी बच्चो की परवाह नहीं है, या तो फैसला करा दे, नहीं तो तुझे जान से मरवा दूंगा। इसके बाद रात लगभग 9 बजे अजय प्रताप सैनी नीरज को घर छोड़ने के लिए जा रहे थे। तभी आदित्य राज सैनी निवासी शान्तरशाह, सौरभ सैनी निवासी बहादरपुर सैनी, शिवकुमार निवासी शान्तरशाह, अनुत राठौर निवासी कुतबपुर मीरपुर, रवि रोड निवासी भारापुर भौरी, संजय निवासी ग्राम शान्तरशाह एक गाडी व मोटरसाइकिल पर आए और रास्ता रोक लिया।

फाइल फोटो

आरोप है कि गाली-गलौच करते हुए तमंचा कनपटी पर रख दिया और मारपीट शुरू कर दी। अजय प्रताप सैनी ने किसी प्रकार बचाया। पीछे से अंकित नौटियाल व अन्य लोगों ने शोर शराबा किया तो आरोपी भाग निकले। जबकि अनुत को उसकी गाड़ी सहित पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर दूसरे पक्ष की ओर से भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!