
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रुड़की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर लूटकांड का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए मोबाइल, बाइक, घड़ी और नकदी बरामद की है। घटना का खुलासा रुड़की कोतवाली में पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने किया।एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि सहारनपुर निवासी अभिषेक पुत्र टेकचंद ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 मार्च अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और नकदी लूट ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया।
एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल और रुड़की सीओ नरेंद्र पंत ने निर्देशन में रुड़की कोतवाली पुलिस की टीम का गठन किया गया। आईपीएस कुश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों आरोपियों को रुड़की के सोनाली पार्क इलाके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन कुमार (23 वर्ष) – निवासी नागला एहामद, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार, विकास (25 वर्ष) – निवासी हरिजन बस्ती, रविदास मंदिर के पास, थाना कोतवाली रुड़की, कालू (20 वर्ष) – निवासी तेजपाल प्रधान के घर के पीछे, ग्राम ठंडेड़ा, थाना कोतवाली रुड़की व आशुतोष उर्फ आशु (20 वर्ष) – निवासी पानी की टंकी के पास, ग्राम ठंडेड़ा, थाना कोतवाली रुड़की के रूप में हुई।
जिनके कब्जे से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, वन प्लस मोबाइल, बीट एक्सपी कंपनी की घड़ी, नकदी 1700 रुपये व पांच अवैध तमंचे बरामद किए गए है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि हरिद्वार पुलिस अपराधियों के लिए किसी भी कीमत पर नरमी नहीं बरतेगी।
उन्होंने बताया कि पीड़ित और आमजन ने पुलिस की तत्परता के लिए आभार जताया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद थपलियाल, उपनिरीक्षक विपिन कुमार, हेडकांस्टेबल मनमोहन भंडारी, नूर हसन, कांस्टेबल वीरेंद्र, प्रदीप डंगवाल शामिल रहे।