हरिद्वार: व्यापारियों को बड़ी राहत, जीएसटी बकाया भुगतान पर ब्याज और जुर्माना माफ..
बकाया जीएसटी चुकाने का सुनहरा अवसर, 31 मार्च तक मौका..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार में राज्य कर विभाग ने व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के बकाया जीएसटी के भुगतान पर ब्याज और दंड माफ करने की घोषणा की है। व्यापारी केवल अपनी मूल जीएसटी राशि का भुगतान कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
————————————–
योजना के मुख्य बिंदु….✅ 31 मार्च तक बकाया भुगतान करने पर ब्याज और जुर्माना माफ
✅ व्यापारी को केवल मूल जीएसटी राशि का ही भुगतान करना होगा✅ योजना के तहत व्यापारियों को दोहरा लाभ मिलेगा – ब्याज और दंड दोनों से राहत
————————————–
व्यापारियों को जागरूक करने के प्रयास…राज्य कर विभाग ने शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में होर्डिंग्स और बैनर लगाकर योजना का प्रचार किया है। इसके अलावा, व्यापारिक संगठनों के माध्यम से भी व्यापारियों को इस योजना की जानकारी दी जा रही है।
————————————–
प्रचार अभियान के नोडल अधिकारी….जीएसटी के गढ़वाल मंडल के ज्वाइंट कमिश्नर संजीव सोलंकी को इस अभियान का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने बकाया जीएसटी का भुगतान कर अनावश्यक आर्थिक बोझ से बचें।
————————————–
एसोसिएशन ने की अपील…….हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा ने व्यापारियों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि यह स्कीम व्यापारियों के हित में है और सभी को इस अवसर का फायदा उठाना चाहिए।
वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए राज्य कर विभाग व्यापारियों को राहत देने के लिए यह सुनहरा अवसर लेकर आया है। योजना के तहत व्यापारियों को दोहरा लाभ मिलेगा — ब्याज और जुर्माने से छुटकारा। व्यापारियों से अपील है कि वे इस मौके का अधिकतम लाभ उठाकर बकाया राशि का भुगतान समय पर कर दें।