हरिद्वार में 40 फ़ीट गहरी खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, तीन घायल, कैमरे में कैद हुआ हादसा..
पुलिस ने घायलों को भिजवाया अस्पताल, बाल-बाल बचे कई राहगीर और वाहन..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नजीबाबाद हरिद्वार हाईवे पर चंडीघाट के समीप मंगलवार दोपहर एक हुंडई वरना कार अनियंत्रित होकर करीब 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिससे कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
नजदीक स्थित चंडी घाट पुलिस चौकी से आनन फानन में पुलिसकर्मी ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि गोविंद सिंह चौफाल निवासी डीडीहाट पिथौरागढ़ अपनी पत्नी ललिता चौफाल व बेटे निखिल चौफाल के साथ पिथौरागढ़ से देहरादून जा रहे थे।
चंडीघाट के समीप नियंत्रण खोने से कार खाई में जा गिरी। सूचना पर चौकी चंडीघाट प्रभारी विक्रम बिष्ट पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे
और घायलों को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया।
श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि घायलों का उपचार जारी है।
राहत की बात यह रही कि दुर्घटना के समय सड़क पर कोई अन्य वाहन या राहगीर नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।