हरिद्वार

प्रेस क्लब ने आयोजित किया संवाद कार्यक्रम, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने साझा की विकास योजनाएं, शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास पर जोर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: प्रेस क्लब हरिद्वार द्वारा बृहस्पतिवार को संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हरिद्वार-ऋषिकेश विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने एचआरडीए की विभिन्न विकास योजनाओं, खेल गतिविधियों और अधोसंरचना से संबंधित परियोजनाओं की जानकारी साझा की। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और महामंत्री दीपक मिश्रा ने पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं सम्मान स्वरूप शॉल ओढ़ाकर अंशुल सिंह का स्वागत किया। अपने संबोधन में अंशुल सिंह ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता में शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों का भी समान रूप से विकास करना शामिल है। उन्होंने बताया कि एचआरडीए द्वारा नारसन बॉर्डर पर भव्य स्वागत द्वार का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और यह कार्य सफल रहने पर अन्य सीमाओं पर भी ऐसे स्वागत द्वार बनाए जाएंगे।उन्होंने बताया कांवड़ पटरी पर हरियाली बढ़ाने हेतु यूपी सिंचाई विभाग को पत्र लिखा गया है।डामकोठी क्षेत्र का सौंदर्यकरण और पौधारोपण की योजना।भल्ला कॉलेज मैदान में बने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम में वेटरन चैंपियनशिप का सफल आयोजन। स्टेडियम में बरसात के दौरान प्रैक्टिस पिचें और भविष्य में पवेलियन निर्माण के लिए भारत सरकार को पत्राचार। पवेलियन निर्माण के बाद रणजी ट्रॉफी जैसे आयोजनों की संभावनाएं। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों को विशेष छूट और 100 स्कूल बच्चों के लिए निःशुल्क अभ्यास की व्यवस्था। बच्चों को खेल सामग्री और ड्रेस भी उपलब्ध कराई जाएगी। शंकराचार्य चौक के नीचे बने स्पोर्ट्स ज़ोन की सराहना और भूपतवाला में भी इसी तरह का ज़ोन व पार्किंग विकसित करने की योजना। रोड़ीबेलवाल क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर पार्किंग विकसित की गई। हरिद्वार मास्टर प्लान में क्षेत्रीय विकास को प्राथमिकता।ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर लाइट और पार्क विकास के साथ खेल मैदानों की स्थापना। खेल मैदानों में युवा खेल के साथ-साथ अग्निवीर जैसी परीक्षाओं की भी तैयारी कर सकेंगे। प्रस्तावित गंगा व्यू और इंद्रलोक आवासीय योजनाएं आदि के संबंध में जानकारी सांझा की। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पत्रकार संजय आर्य, रामचंद्र कन्नौजिया, प्रो. एस.एस. जायसवाल, रजनीकांत शुक्ल, आदेश त्यागी और गुलशन नैय्यर द्वारा स्मृति चिन्ह और शॉल भेंटकर अंशुल सिंह का सम्मान किया गया। इस अवसर पर आदेश त्यागी, शिव शंकर जायसवाल, सुनील दत्त पांडे, संजय आर्य, राहुल वर्मा, ब्रिजेंद्र हर्ष, काशीराम सैनी, सतीश गुजराल, अविक्षित रमन, विक्रम छाछर, हिमांशु द्विवेदी, राजकुमार, अमित शर्मा, संजय रावल, सुमित यशकल्याण, आशीष मिश्रा समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!