दुष्कर्म पीड़िता और महिला सिपाही कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप..
नाबालिग पीड़िता का मेडिकल कराने पर हुई पुष्टि,, थाने के बाकी पुलिसकर्मियों की भी होगी जांच..

पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: दुष्कर्म के मामले में मेडिकल कराने पर एक पीड़िता कोरोना संक्रमित निकली। इसके बाद किशोरी को ले जाने वाली महिला सिपाही की जांच कराई गई तो वह भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जिससे हड़कंप मच गया।
दोनों को आइसोलेट कराने के बाद अब अन्य पुलिसकर्मियों की भी कोरोना जांच कराई जा रही है।
प्रदेश और जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलोर कोतवाल, एसएसआई लक्सर समेत कई पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इसलिए किसी का भी मेडिकल कराने के दौरान कोरोना जांच भी कराई जा रही है। इस बीच खानपुर थानाक्षेत्र में एक नाबालिग के साथ उसके रिश्तेदार के दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया था। पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज कराने के साथ ही उसका मेडिकल भी कराया गया तो किशोरी की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसके बाद उसका मेडिकल कराने के लिए उसके साथ गई महिला सिपाही की भी कोरोना जांच कराई गई, उसकी भी कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई। खानपुर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि किशोरी को चाइल्ड स्टे हाउस रोशनाबाद भेजा गया है। महिला सिपाही ने भी स्वयं को आइसोलेट किया है। उन्होंने बताया कि संपर्क में आए अन्य पुलिसकर्मियों की भी कोविड जांच कराई जा रही है।