“मेहनत का इनाम: SSP प्रमेन्द्र डोबाल ने हरिद्वार पुलिस के 38 जांबाजों को ‘मैन/वूमेन ऑफ द मंथ’ से किया सम्मानित..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस लाइन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में विशेष सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के मेहनती जवानों के योगदान को सराहा गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राउंड जीरो पर कड़ी मेहनत कर रहे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाना था।
34 जवान व 4 महिला आरक्षी सम्मानित…
मई माह में उत्कृष्ट सेवा देने वाले 34 जवानों को ‘मैन ऑफ द मंथ’ और 4 महिला आरक्षियों को ‘वूमेन ऑफ द मंथ’ के खिताब से नवाजा गया। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच एसएसपी डोबाल ने इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।आप विभाग की रीढ़ हैं” – एसएसपी डोबाल….
जवानों को संबोधित करते हुए एसएसपी डोबाल ने कहा, “आप सभी पुलिस विभाग की रीढ़ हैं। अपने महत्व को समझें और कड़ी मेहनत कर दूसरों के लिए मिसाल बनें।” उन्होंने जनपद को अपराध-मुक्त बनाने और पुलिस की छवि सुधारने में सहयोग की अपील की।सफाई कर्मी महिपाल सैनी रहे विशेष आकर्षण…..
इस कार्यक्रम का खास पल रहा पुलिस लाइन के सफाई कर्मी महिपाल सैनी का सम्मान। उनकी निष्ठा और परिश्रम की सभी अधिकारियों ने सराहना की।
ये रहे सम्मानित जवान….
कोतवाली नगर
1- उ0नि0 चरण सिंह
2-उ0नि0 संजीत कण्डारी
3-कां0 निर्मल
4-कां0 सुनील चौहान
थाना श्यामपुर
5-हो०गा० 2286 अनुज कुमार
थाना कनखल
6-हे0का0 रविन्द्र तोमर
7-का0 विशन सिंह चौहान
IRB-प्रथम
8-कां0 अधीप कुमार
कोतवाली ज्वालापुर
9-कां0 सुखदेव
थाना बहादराबाद
10-का० जयपाल सिंह
कोतवाली रानीपुर
11-कां0 अर्जुन
12-का0 विवेक गुंसाई
थाना सिड़कुल
13-उ0नि0 नरेन्द्र सिंह
कोतवाली रुड़की
14-कांनि0 प्रदीप भण्डारी
थाना कलियर
15-अ0उ0निं0 पुष्कर सिंह चौहान
कोतवाली गंगनहर
16-व0उ0नि0 अजय शाह
17-कानि0 1319 रणवीर सिंह
कोतवाली मंगलौर
18-उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज
थाना भगवानपुर
19-हे0कां0गीतम सिंह
थाना झबरेड़ा
20-हे0का0 338 रामवीर
कोतवाली लक्सर
21-हे0कां0 दिनेश चन्द्र
थाना पथरी
22-व०उ०नि० यशवीर सिंह नेगी
23-का0 राकेश नेगी
थाना खानपुर
24-उ0नि0 अशोक सिरसवाल
25-कानि0ऋतिक कुमार
थाना बुग्गावाला
26-म०कां0नीलम चौहान
कार्या० पु०अ० ग्रामीण
27-कानि०सियाराम
कार्यालय क्षेत्रा० ज्वालापुर
28-म०हे0का0ऊषा सिरोहा
पुलिस लाईन हरिद्वार
39-(सफाई कर्मी) महिपाल सिंह
सीपीयू रुड़की
30-का0 संजय कुमार
यातायात हरिद्वार
31-म०हो0गा० रेखा रतूड़ी
फायर स्टेशन मायापुर
32-फायर मेन खजान सिंह राणा
दूरसंचार
33-म0कां0पूनम मनराल
सीआईयू रुड़की
34-हे0 कां0 126 अश्वनी कुमार
साईबर सेल हरिद्वार
35-हे0का0नीरज रावत
36-अ०उ०नि० चन्द्र सिंह पंवार
एलआईयू
37-मुख्य आरक्षी मंशाराम
प्रधानलिपिक
38-कां0 69 प्रदीप भट्ट