हरिद्वार

“उमस भरी गर्मी में भी नहीं डगमगाई पुलिस की मुस्तैदी, ‘ऑपरेशन लगाम’ के तहत नारसन बॉर्डर पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान..

पंच👊नामा
रुड़की: आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप के निर्देशन में प्रदेश’भर में इन दिनों “ऑपरेशन लगाम” के तहत पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य अपराधों पर लगाम कसना, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना और कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखना है। इसी कड़ी में नारसन पुलिस ने भी बॉर्डर क्षेत्र में जबरदस्त मुस्तैदी दिखाते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें उमस भरी गर्मी के बावजूद पुलिसकर्मी पूरी तत्परता से डटे रहे।हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर मंगलवार को नारसन क्षेत्र में ‘ऑपरेशन लगाम’ के अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व नारसन चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने किया। उमस भरी गर्मी के बावजूद पुलिसकर्मियों ने हाईवे और बॉर्डर एरिया में आने-जाने वाले सभी वाहनों की गहन जांच की। हर संदिग्ध वाहन को रोककर उसके कागजातों की जांच की गई और यात्रियों से पूछताछ भी की गई।चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि ऑपरेशन का मकसद अपराधों पर नकेल कसना और अवैध गतिविधियों को रोकना है। बॉर्डर पर चेकिंग से बाहरी असामाजिक तत्वों की घुसपैठ पर भी लगाम लगेगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और किसी भी संदिग्ध को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!