
पंच👊नामा
रुड़की: नगर निगम कार्यालय उस समय रणभूमि में तब्दील हो गया जब एक मोबाइल दुकानदार और निगम के आउटसोर्स कर्मचारी के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। इस घटना से कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने मामले को और तूल दे दिया है।
जानकारी के मुताबिक, नगर निगम में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी अर्पित ने मेयर अनीता अग्रवाल को एक शिकायती पत्र सौंपा है। पत्र में अर्पित ने नगर निगम मार्केट में मोबाइल की दुकान चलाने वाले व्यापारी नौशाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
शिकायत के अनुसार, नौशाद अचानक कार्यालय में पहुंचा और गाली-गलौज करने के साथ ही अर्पित से हाथापाई करने लगा। आरोप है कि इस दौरान नौशाद ने अर्पित का मोबाइल फोन भी छीन लिया और जान से मारने की धमकी दी।
अर्पित का कहना है कि नौशाद की हरकतें न सिर्फ सरकारी कार्य में बाधा डालने वाली थीं, बल्कि उन्होंने कार्यालय का माहौल खराब करने की भी कोशिश की।
घटना को गंभीरता से लेते हुए मेयर अनीता अग्रवाल ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही मेयर ने नौशाद की दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश भी की है।
घटना की जानकारी जैसे ही अन्य व्यापारी और निगमकर्मी तक पहुंची, तो वे भी कार्यालय में एकत्र हो गए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एकजुट नजर आए।
फिलहाल पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस भी सक्रिय हो गई है और वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।