“श्मशान घाट निर्माण की उठी मांग, 2013 से परेशानी झेल रहे ग्रामीण..
आपदा में तबाह हुआ था घाट, ग्राम प्रधान ने उठाई निर्माण की माँग, कहा- नहीं रुकेगा संघर्ष..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अजीतपुर गांव में गंगा किनारे स्थित श्मशान घाट के निर्माण की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। वर्ष 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त हुआ यह घाट आज तक मरम्मत की राह देख रहा है। ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप ने अब इस मसले को लेकर शासन-प्रशासन से स्पष्ट शब्दों में निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है।गांव समेत आसपास के 4–5 गांवों के लोगों को बरसात के दिनों में अंतिम संस्कार के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस मुद्दे को कई बार ग्राम सभाओं में उठाया गया, लेकिन समाधान नहीं निकला। प्रखर कश्यप ने विधायक और प्रशासन को पत्र भेजे हैं, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
प्रधान का कहना है कि यह श्मशान घाट सर्वसमाज के लिए है और इसके निर्माण में किसी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मांग को लेकर ग्रामीण भी एकजुट हैं और उन्हें पूरा सहयोग दे रहे हैं।
जिलाधिकारी को पत्र सौंपते समय ठाकुर अक्षय चौहान (नूरपुर पंजनेहड़ी), एडवोकेट गौतम कश्यप, ग्राम पंचायत सदस्य मोहित कश्यप, दीपक कश्यप, मनीष, विपिन कश्यप (जियापोता), राहुल कश्यप (जियापोता), आदर्श, सागर कुमार, पंकज कुमार, राजू सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।