
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जनपद हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ चलाए जा रहे ‘मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025’ के अंतर्गत पथरी पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की सतत निगरानी व सक्रियता के चलते एक नशा तस्कर को 10.2 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान समीर पुत्र मुन्ना हसन निवासी ग्राम नसीरपुर कलां, थाना पथरी जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। उसके पास से अवैध मादक पदार्थ के साथ 1100 रुपये नगद भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।
दरअसल पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में पथरी थानाअध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में क्षेत्र में गठित टीमों द्वारा निरंतर गश्त, चेकिंग और सुरागरसी की जा रही है।
इसी कड़ी में पुलिस टीम ने इलाके में चेकिंग के दौरान समीर को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 10.2 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रोहित कुमार, कांस्टेबल अजीत तोमर व कांस्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी शामिल रहे।