
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में लगातार खुलासे कर रही हरिद्वार पुलिस ने एक और सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझा दी है। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे द्वारा अपने ही पिता की क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद पूरे परिवार ने शव का गुपचुप अंतिम संस्कार कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की,
लेकिन थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में पुलिस की पैनी निगाह से आरोपी बच नहीं सके।
—————————————-
झगड़ों से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम….घटना बीती 6 जुलाई की है, जब रावली महदूद निवासी सचिन व उसके भाई ने अपने पिता अशोक कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी। दरअसल, अशोक कुमार शराब के नशे में अक्सर घर में हंगामा करता था और परिवारवालों, खासकर पत्नी के साथ मारपीट व अभद्रता करता था।
घटना वाले दिन भी अशोक ने शराब के नशे में पत्नी पर हाथ उठाने की कोशिश की। इस दौरान बेटे सचिन और हर्ष ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन जब अशोक ने सचिन पर हमला किया तो सचिन ने बैट छीनकर अपने ही पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
—————————————-
हत्या के बाद शव ले जाकर किया अंतिम संस्कार….हमले में अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। घटना से घबराए सचिन, उसका भाई हर्ष और मां ने मिलकर शव को छिपाने की साजिश रच डाली। पिता के शव को चुपचाप उनके मूल गांव राजा का ताजपुर, बिजनौर (उत्तर प्रदेश) ले जाकर बिना किसी को बताए अंतिम संस्कार कर दिया गया।
—————————————-
प्रार्थना पत्र से हुआ खुलासा….इस पूरे मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब 7 जुलाई को मृतक के रिश्तेदार सुनील धनगर ने थाना सिडकुल में प्रार्थना पत्र दिया। शिकायत में कहा गया कि सचिन व उसके परिवारजनों ने अशोक की हत्या कर सबूत मिटा दिए हैं। शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना सिडकुल पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।
—————————————-
पूछताछ में उगले राज, आरोपी गिरफ्तार…..पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जांच अधिकारी की सख्ती से पूछताछ में आरोपी सचिन ने जुर्म कबूल कर लिया। सचिन ने पुलिस को बताया कि पिता की शराब और मारपीट की आदतों से पूरा परिवार परेशान था। गुस्से में आकर उसने यह कदम उठा लिया।
इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी ने बताया पुलिस टीम ने आरोपी को बिजनौर स्थित उसके गांव से गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में उसकी मां और भाई हर्ष की तलाश अभी जारी है।
—————————————-
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम…
1:- वरिष्ठ उपनिरीक्षक नंदकिशोर ग्वाड़ी
2:- हेड कांस्टेबल सुनील सैनी
3:- महिला हेड कांस्टेबल उमा सिरोहा
4:- कांस्टेबल विक्रम सिंह