
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले के दौरान किसी भी तरह की अफवाह, अंधविश्वास या भीड़भाड़ फैलाने वालों पर हरिद्वार पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर हरिद्वार जिले में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत श्यामपुर पुलिस ने 18 बहरुपी बाबाओं को गिरफ्तार किया है, जो खुद को तांत्रिक, जादूगर, सपेरा आदि बताकर कांवड़ियों को भ्रमित कर रहे थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि चंडीघाट क्षेत्र में कुछ लोग कांवड़ियों को रोककर तंत्र-मंत्र और जादू-टोना दिखा रहे हैं, जिससे वहां भीड़ बढ़ रही है और अव्यवस्था फैल रही है। आशंका जताई गई कि इस कारण कोई अप्रिय घटना भी हो सकती थी।
सूचना पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी 18 बहरुपी बाबाओं को गिरफ्तार किया। इन सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है और नियमानुसार न्यायालय में पेश किया जाएगा।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कि कहा कि मेले के दौरान अंधविश्वास फैलाने या कांवड़ियों को गुमराह करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऑपरेशन कालनेमि के तहत जिलेभर में पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है।
पुलिस टीम में शामिल रहे….
नितेश शर्मा, थानाध्यक्ष श्यामपुर
देवेंद्र तोमर, उपनिरीक्षक, प्रभारी चौकी चंडीघाट
अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल
अनिल रावत, कांस्टेबल