
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक आम के बाग में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो मृतक की पहचान 48 वर्षीय प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश, निवासी गांव अंबुवाला के रूप में हुई। प्रदीप पेशे से ई-रिक्शा चालक था।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह गांव किशनपुर निवासी एक बाग स्वामी ने बाग के अंदर शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर तुरंत पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद सीओ लक्सर नताशा सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचीं और मामले की जानकारी ली।
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल के पास ही मृतक की ई-रिक्शा लावारिस हालत में खड़ी मिली है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक की गला दबाकर हत्या की गई है। हालांकि अभी तक हत्या के पीछे की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि किसी से विवाद के बाद यह हत्या की गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। सीओ लक्सर नताशा सिंह ने बताया कि हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा।
————————————–
बातचीत में था संदेह का बिंदु….स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक प्रदीप रविवार देर शाम तक इलाके में अपने ई-रिक्शा के साथ सक्रिय था। उसके किसी व्यक्ति से झगड़ा होने की भी बात सामने आ रही है, जिसे पुलिस गंभीरता से ले रही है।
————————————–
हत्या या लूटपाट..? जांच के घेरे में कई बिंदु….फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या के पीछे आपसी रंजिश है या लूटपाट की मंशा। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। सीओ लक्सर का कहना है कि कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर जल्द ही हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।