“निर्दलीय पार्षद अहसान अंसारी ने विधायक आदेश चौहान को सौंपा मांग पत्र..
काजी कॉलोनी व त्रिमूर्ति नगर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर जताई चिंता, समाधान की मांग..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नगर निगम वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर के निर्दलीय पार्षद अहसान अंसारी ने सोमवार को स्थानीय विधायक आदेश चौहान से भेंट कर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर उन्हें मांग पत्र सौंपा। पार्षद ने काजी कॉलोनी, आनंद विहार, राम रहीम कॉलोनी और बाल्मीकि बस्ती रोड की जर्जर स्थिति व सीवर व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता जताई।पार्षद अहसान अंसारी ने मांग पत्र में काजी कॉलोनी की गलियों के निर्माण, ईदगाह रोड स्थित बड़े नाले को कवर करने, त्रिमूर्ति नगर के अंतर्गत आनंद विहार व राम रहीम कॉलोनी में सीवर लाइन की सुविधा उपलब्ध कराने, साथ ही बाल्मीकि बस्ती रोड के दोनों ओर खुले नालों को ढकने की मांग प्रमुख रूप से उठाई।
उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं दिलाना उनका संकल्प है और वे अपने वार्ड को आदर्श वार्ड के रूप में विकसित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि विधायक आदेश चौहान क्षेत्रवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और विकास कार्यों में सहयोग करेंगे।
विधायक आदेश चौहान ने पार्षद की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मिलने वाले सुझाव प्रशासनिक स्तर पर योजनाओं को मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं। क्षेत्रवासियों को अब उम्मीद है कि काजी कॉलोनी और त्रिमूर्ति नगर क्षेत्र की उपेक्षित समस्याओं पर जल्द काम शुरू होगा और उन्हें राहत मिलेगी।