बस और स्कूटी की भिड़ंत में पिता की मौत, बेटी घायल..
देहरादून निवासी थे पिता-पुत्री, आनंदवन समाधि के समीप हुआ हादसा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले के बीच बुधवार को आनंदवन समाधि के समीप दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। उत्तराखंड रोडवेज की बस और स्कूटी के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में स्कूटी सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।बस और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर…..
घटना बुधवार दोपहर की है। ग्राम खुडबुड़ा, कांवली रोड देहरादून निवासी आखिर अंसारी (42 वर्ष) पुत्र अली जान अंसारी अपनी बेटी इशिका अंसारी (21 वर्ष) को स्कूटी (UK07BN 9296) पर लेकर हरिद्वार आए थे। जैसे ही वह आनंदवन समाधि के पास पहुंचे, उसी दौरान सामने से आ रही उत्तराखंड रोडवेज की बस से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई।मौके पर ही तोड़ा दम, बेटी अस्पताल में भर्ती……
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आकिर अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पुत्री इशिका अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को जिला अस्पताल के हर मिलाप मिशन में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।बस चालक फरार, वाहन कब्जे में….
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने रोडवेज बस और स्कूटी दोनों को सुरक्षा की दृष्टि से रोड़ी बेलवाला चौकी पर खड़ा करा दिया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने की कार्रवाई की जा रही है।परिजनों को भेजी सूचना, जांच में जुटी पुलिस….
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। चौकी प्रभारी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला लापरवाही से वाहन चलाने का प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।