
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर के एक युवक को मोतीचूर फ्लाईओवर से नीचे फेंक कर जान से मारने की कोशिश की गई। राहगीरों की सूचना पर युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। होश आने पर युवक ने जिन दो युवकों के नाम बताए, उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। घटना 24 जुलाई की रात की है।
—————————————ज्वालापुर की शारदानगर कॉलोनी निवासी रानी चौहान के अनुसार, उनका बेटा शुभ चौहान रात में घूमने निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। अगली सुबह चार बजे जिला अस्पताल से सूचना मिली कि शुभ लहूलुहान हालत में भर्ती है। एम्स ऋषिकेश रेफर करने के बाद होश में आने पर शुभ ने जो बयान दिया, उसने परिवार और पुलिस को चौंका दिया।
शुभ ने बताया कि वह मोतीचूर फ्लाईओवर पर अपने दोस्तों के साथ था, तभी सत्यम जाट (निवासी पीठ पुलिया, जगजीतपुर) और नोमान (निवासी मोहल्ला कस्साबान, ज्वालापुर) एक कार से पहुंचे। दोनों ने शुभ को पहले धमकाया और फिर फ्लाईओवर से नीचे धक्का दे दिया।
शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ (हत्या के प्रयास) के तहत केस दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।