“मनसा देवी हादसे के बाद प्रशासन सतर्क, चंडी देवी मंदिर में हुई व्यवस्थाओं को लेकर अहम बैठक, पांच अतिक्रमणकारियों पर मुकदमा, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर में हाल ही में हुई भगदड़ की घटना के बाद हरिद्वार प्रशासन सक्रिय हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद अब धार्मिक स्थलों की व्यवस्थाएं सुधारने की दिशा में तेज़ी से काम हो रहा है। मंगलवार को चंडी देवी मंदिर परिसर में ट्रस्ट व विभिन्न विभागों के साथ प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह नेगी ने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए मंदिर तक जाने वाले पैदल मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और उसे वन-वे किया जाए।
साथ ही मार्ग पर सुरक्षा रैलिंग और स्थाई साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए गए। मंदिर परिसर में भीड़ प्रबंधन, पंजीकरण, सीढ़ियों व रास्तों का चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने जैसे कदमों पर भी चर्चा हुई।
विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि अस्थाई कनेक्शन लेने वाले दुकानदार यदि किसी अन्य को अवैध रूप से कनेक्शन दे रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए दर्शन मार्ग को वनवे किया जाएगा।
दर्शन के लिए श्रद्धालु काली मंदिर के सामने वाले रास्ते से आएंगे और वापसी रोपवे मार्ग से होगी। इसके लिए रोपवे मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा। साथ ही, आकस्मिक चिकित्सा जरूरतों को देखते हुए डिस्पेंसरी की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए हैं।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने कहा कि मंदिर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी। धार्मिक आयोजनों के दौरान पुलिस बल की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। बैठक में मंदिर समिति के महंत भवानी नंदन गिरि ने प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिया और बताया कि दुकानों के किराए आदि मामलों को लेकर समिति प्रशासन को शीघ्र पत्र सौंपेगी।
—————————————
इन अधिकारियों की रही मौजूदगी…..राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, ट्रस्टी डॉ. आकाश कुसुम बछेती, सीओ ट्रैफिक संजय चौहान, एसडीओ वन पूनम कैंथोला, बद्री-केदार समिति के प्रशासनिक अधिकारी रमेश सिंह नेगी, एसीएमओ डॉ. एचके सिंह, वन क्षेत्राधिकारी महेश वर्मा, उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर व मनोज रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
—————————————
मंदिर परिसर में अतिक्रमण: पांच के खिलाफ केस…..श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
इनमें हरकी पैड़ी निवासी अशोक पुत्र मुलकराज, नानकवाड़ा निवासी मोहित पुत्र विजय कुमार, कनखल निवासी विनोद ठाकुर, ब्रह्मपुरी निवासी अनूप पूनिया और श्यामपुर कांगड़ी निवासी गीता शामिल हैं।