चंडी देवी मंदिर में अतिक्रमण पर चला पुलिस का डंडा, अवैध रूप से दुकान लगाने वाले पांच दुकानदारों पर मुकदमा..
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई, अतिक्रमणकारियों में हड़कंप, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चंडी देवी मंदिर मार्ग पर अवैध अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है।
मंगलवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर थाना श्यामपुर पुलिस ने मंदिर मार्ग से अतिक्रमण हटाते हुए पांच दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।पुलिस, वन विभाग, मंदिर समिति और अन्य विभागीय अधिकारियों की संयुक्त टीम ने चंडी देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर दुकानदारों द्वारा फैलाए गए सामान को हटवाया। कई दुकानदारों ने तय सीमा से बाहर दुकानें लगाकर लोक मार्ग को बाधित कर दिया था, जिससे श्रद्धालुओं को चलने में परेशानी हो रही थी।
कार्रवाई थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में की गई। इससे पूर्व भी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने आदेशों की अवहेलना करते हुए पुनः अतिक्रमण कर लिया। भीड़भाड़ वाले इस मार्ग पर अवैध अतिक्रमण से दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी।
नामजद आरोपित…..
1:- अशोक पुत्र मुलकराज, निवासी हर की पैड़ी, कोतवाली नगर
2:- मोहित पुत्र विजय कुमार उर्फ टुल्ली, निवासी नानकवाड़ा, विष्णुघाट
3:- विनोद ठाकुर पुत्र मोहन सिंह, निवासी कनखल
4:- अनूप पूनिया पुत्र शिवबालक सिंह, निवासी ब्रह्मपुरी, कोतवाली नगर
5:- गीता पत्नी स्व. हिमांशु अरोड़ा, निवासी ग्राम कांगड़ी, थाना श्यामपुरपुलिस टीम….
थाना प्रभारी नितेश शर्मा
व0उ0नि0 मनोज रावत
उ0नि0 देवेंद्र सिंह तोमर
हे0का0 अनिल कुमार
का0 अनिल रावतप्रशासन ने स्पष्ट किया कि मंदिर मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए अतिक्रमण हटाने का अभियान आगे भी इसी प्रकार चलता रहेगा।